घर में चलाते हैं रूम हीटर या जलाते हैं आग, जान बचाने के लिए जरूर खरीदें ये गैजेट 

9 Jan 2024

Credit: AI Image

कड़ाके की ठंड जारी है और कई राज्यों में तो शीत लहर की वजह से लोगों को ठिठुरन का भी सामना करना पड़ता है. ऐसे में बहुत से लोग हैं जो अपने घरों में रूम हीटर चलाते हैं या आग जलाते हैं.

कई लोग चलाते हैं रूम हीटर

Credit: AI Image

रूम हीटर या आग जलाने से कई लोगों को इस सर्दी से तो राहत मिल जाती है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये खतरनाक रूप भी ले सकता है. 

काफी खतरनाक हो सकता है

Credit: AI Image

आपने सर्दियों में उन खबरों को जरूर पढ़ा होगा, जिसमें रूम हीटर चलाकर या फिर कमरे के अंदर कोयला आदि रखकर सोने वालों की दम घुटकर मौत तक हो जाती है.

कुछ लोगों की हो चुकी मौत 

Credit: AI Image

दरअसल, जब कमरे के अंदर रूम हीटर या कोयला आदि जलाते हैं, तो इसकी वजह से रूम का ऑक्सीजन लेवल कम हो जाता है और खतरनाक गैस जैसे कार्बन मोनोऑक्साइड आदि बढ़ने की वजह से मौत हो जाती है.

ऑक्सीजन लेवल घट जाता है 

Credit: AI Image

अगर आप भी उन लोगों में से हैं, जो घर में कोयला और लकड़ी जलाते हैं या रूम हीटर आदि का इस्तेमाल करते हैं. तो आपको अपने घर और रूम के लिए कार्बन मोनोऑक्साइज गैस डिटेक्टर खरीदना चाहिए. 

खरीद ले गैस डिटेक्टर 

Credit: AI Image

ऑनलाइन ईकॉमर्स प्लेटफॉर्म पर जब हमने कार्बन डाइऑक्साइड गैस डिटेक्टर को सर्च किया, तो बाजार में इसे कई ऑप्शन मिले. यह डिटेक्टर इलेक्ट्रिक होता है और गैस डिटेक्ट होने पर अलार्म बजाता है.

बाजार में कई ऑप्शन

Credit: Amazon

कार्बन डाइऑक्साइड गैस डिटेक्टर टूल के अंदर एक छोटा सा डिस्प्ले भी मिलता है. इसमें आप गैस का लेवल चेक कर सकते हैं और उसे खतरनाक स्तर से पहुंचने से पहले रोक सकते हैं. 

मिलता है डिस्प्ले 

Credit: Amazon 

कार्बन डाइऑक्साइड डिटेक्टर की कीमत Amazon India 3 हजार रुपये नजर आई है. इसे आप लोकल मार्केट में भी पता कर सकते हैं और खरीद सकते हैं. 

गैस डिटेक्टर की कीमत?

Credit: AI Image

कार्बन डाइऑक्साइड डिटेक्टर को घर के किसी भी कोने में लगाया जा सकता है. इसमें पावरफुल सेंसर होते हैं, जो 360 डिग्री एंगल से आने वाली गैस को डिटेक्ट कर लेती हैं. 

घर के किसी भी कोने में लगाएं

Credit: Amazon