9 Jan 2025
Credit: AI Image
दिल्ली-NCR समेत कई शहरों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. ऐसे में बहुत से लोग अपने घरों में रूम हीटर का इस्तेमाल करते हैं.
Credit: AI Image
रूम हीटर कई तरह के होते हैं, जिसमें से एक कॉइल रूम हीटर है. कॉइल रूम हीटर की वजह से बार घर में आग तक लग सकती है.
Credit: Getty
घर में लगी आग को अगर वक्त रहते रोका ना जाए, तो यह भयानक रूप ले सकती है. इसलिए आज आपको आग से चेतावनी देने वाले खास गैजेट के बारे में बताने जा रहे हैं.
Credit: Getty
घर में आग फैलने से बचाने के लिए आप Smoke Detector का इस्तेमाल कर सकते हैं. ये Smoke Detector आग लगने पर अलार्म बजाकर चेतावनी देते हैं.
Credit: Getty
ईकॉमर्स प्लेटफॉर्म और लोकल मार्केट में मिलने वाले Smoke Detector के बारे में बताने जा रहे हैं. बाजार में इसके ढेरों ही ऑप्शन मौजूद हैं.
Credit: Getty
Smoke Detector को आप कमरे के अंदर से फॉल सीलिंग में लगा दें. यह बैटरी पर काम करते हैं, जिसे आप रेगुलरली चेक करते रहें.
Credit: Getty
ईकॉमर्स प्लेटफॉर्म पर ढेरों प्रकार के Smoke Detector मौजूद हैं और उनकी कीमत भी अलग-अलग है. ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर शुरुआती कीमत 700 रुपये नजर आई.
Credit: Getty
कई Smoke Detector के अंदर गैस डिटेक्टर का भी फीचर मिलता है. अगर घर में LGP गैस आदि लीक होती है तो यह अलार्म उसकी भी जानकारी देता है.
Credit: Getty
रूम हीटर चलाने की वजह से कई बार कार्बन डाइऑक्साइड गैस का लेवल बढ़ जाता है. ऐसे में कई लोगों का दम घुंट जाता है. ऐसे में कार्बन डाइऑक्साइड डिटेक्टर इस्तेमाल कर सकते हैं.
Credit: Getty