29 July 2024
Credit: pixabay
Rule Changes 1 August: 1 अगस्त से Google Maps को लेकर एक बड़ा नियम बदलने जा रहा है. कंपनी ने अपनी पेमेंट को रिवाइज किया है.
Credit: Pixabay
Google Maps ने अपनी पेमेंट स्कीम को रिवाइज किया है. इसके साथ ही कंपनी ने पेमेंट का एक तरीका भी बदला है. आइए इसके बारे में जानते हैं.
Credit: Pixabay
Google Maps ने भारत में अपना चार्ज 70 पर्सेंट तक घटा दिए हैं. यह चार्ज डेवलपर आदि से लिया जाता है.
Credit: Pixabay
Google Maps अब अपनी सर्विस का चार्ज भारतीय रुपयों में लेगा, पहले यह रकम डॉलर में ली जाती थी.
Credit: Pixabay
यह रकम आम यूजर्स से नहीं ली जाएगी. कंपनी यह रकम दूसरी कंपनियों से लेती है. जैसे Uber और अन्य कंपनियां.
Credit: Pixabay
हाल ही में Ola ने खुद का मैप्स तैयार किया और गूगल का इस्तेमाल बंद किया. इसके बाद कंपनी ने एक बड़ी रकम की बचत की.
Credit: Pixabay
जो पहले वह गूगल मैप्स का यूज करने के बदले Google को देती थी. अब कंपनी ने करीब 100 करोड़ रुपये की सेविंग की है.
Credit: Pixabay
Ola ने Google Map की तर्ज पर खुद का Ola Map बनाया और अब वह उसका ही इस्तेमाल करते हैं.
Credit: pexels
Google Maps का ये चार्ज आम यूजर्स से नहीं लिया जाता है. ऐसे में आप बेफिक्र होकर इसका इस्तेमाल कर सकते हैं. ये चार्ज डेवलपर्स से लिया जाता है.
Credit: pexels