1 जनवरी से बदलने जा रहा है नियम, UPI में होगा बड़ा बदलाव 

26 Dec 2024

Credit: GettyImages 

1 जनवरी से नए सिर्फ नए साल की शुरुआत के साथ तारीख बदलने जा रही है, वहीं इसके साथ UPI का एक नियम भी बदलने जा रहा है. 

1 जनवरी से नया नियम 

Credit: GettyImages 

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI)की तरफ से  UPI 123Pay की ट्रांजैक्शन लिमिट में इजाफा र दिया है. 

बढ़ा दी ट्रांजैक्शन लिमिट 

Credit: India-Today

इसके बाद  UPI 123Pay की मदद से यूजर्स 5000 रुपये से आगे बढ़कर 10 हजार रुपये की मदद से UPI कर सकेंगे. 

भेज सकेंगे इतनी रकम 

Credit: India-Today

UPI 123PAY फीचर फोन पर मिलने वाली एक सर्विस है, जो बिना इंटरनेट कनेक्शन के काम करती है. 

क्या है UPI 123PAY? 

Credit: India-Today

UPI 123PAY के साथ मिलने वाले पेमेंट के मैक्सिमम चार ऑप्शन मौजूद हैं. इसमें IVR नंबर्स, मिस्ड कॉल्स, OEM-embedded Apps और साउंड बेस्ड टेक्नोलॉजी. 

इसमे हैं चार ऑप्शन 

Credit: Credit name

नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया ने इस नियम को लागू करने के लिए डेडलाइन जारी कर चुकी है, जो 1 जनवरी 2025 है.

ये है डेडलाइन 

Credit: India-Today

यूजर्स की सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए इसमें और भी फीचर्स को एड ऑन किया जाएगा. इसमें OTP की जरूरत पड़ सकती है. 

सेफ्टी का भी ध्यान 

Credit: India-Today

यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI), यह एक बैंकिंग सिस्टम है जिसकी मदद से मोबाइल प्लेटफॉर्म पर तुरंत पैसे ट्रांसफ़र किए जा सकते हैं. UPI की मदद से, किसी भी बैंक खाते में पैसे ट्रांसफ़र किए जा सकते हैं.

क्या है UPI? 

Credit: GettyImages 

UPI की खूबियों को जानकर खुश होने वाले लोगों को हम इसके नुकसान के बारे में भी बता देते हैं. इसकी वजह से कई लोगों के बैंक खाते खाली हो चुके हैं. 

UPI Fraud से भी सावधान

Credit: GettyImages