23 Sep 2024
Credit: Getty
Samsung ने अपने प्लेटफॉर्म पर फेस्टिव सीजन से पहले से एक सेल का ऐलान किया है. इस सेल के दौरान चुनिंदा फ्लैगशिप स्मार्टफोन पर भारी डिस्काउंट देखने को मिलेगा.
Samsung की इस सेल में Galaxy S, M and F के हैंडसेट को शामिल किया गया है. आइए इन डील्स के बारे में डिटेल्स में जानते हैं.
Samsung Galaxy S23 Ultra को बीते साल लॉन्च किया था. लॉन्चिंग के दौरान इसकी कीमत 1,09,999 रुपये थी और अब इसे 69,999 खरीद सकते हैं.
Samsung Galaxy S23 Ultra में 200MP का रियर कैमरा सेटअप है. इसमें Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट समेत बेहतरीन परफोर्मेंस मिलती है.
Samsung Galaxy S23 FE का ओरिजनल कीमत 54,999 रुपये था, लेकिन अब इसे 27999 रुपये में खरीदा जा सकता है. यह एक प्रीमियम कैटेगरी का किफायती फोन है.
Samsung Galaxy S23 को 37999 रुपये में खरीदा जा सकता है. इसकी ओरिजनल कीमत 74999 रुपये थी. इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा है.
Samsung Galaxy S24 Ultra की ओरिजनल कीमत 12,999 रुपये है, जिसे 109999 रुपये में खरीदा जा सकेगा. यह सैमसंग का लेटेस्ट फ्लैगशिप फोन है.
Galaxy S24+ की ओरिजनल कीमत 99,999 रुपये है जिसे 64,999 रुपये में खरीद सकते हैं. वहीं Galaxy S24 की कीमत 74,999 रुपये है और इसे 59,999 रुपये में खरीदा जा सकता है.
Samsung Galaxy M और F सीरीज पर भी डिस्काउंट का ऐलान किया है. यहां भी इन दोनों सीरीज के फोन पर अच्छा डिस्काउंट देखने को मिलेगा.
Galaxy M35 5G की कीमत 19,999 रुपये है और इसे 13,999 रुपये में उपलब्ध कराया गया है. हाल ही में Galaxy M05 और F05 को लॉन्च किया था, जिसे 6499 रुपये में खरीद सकेंगे.