सस्ते में मिल रहे Samsung के 5G फोन्स, 5 हजार का मिल रहा डिस्काउंट 

17 Jan 2024

Samsung के दो स्मार्टफोन को सस्ते में खरीदने का मौका मिल रहा है. इन स्मार्टफोन के नाम Samsung Galaxy A54 5G और A34 5G है. ये दोनों मिड रेंज स्मार्टफोन हैं.

ये फोन मिल रहे सस्ते  

Samsung Galaxy A34 5G ऑफर्स के दौरान 25,999 रुपये में खरीदने का मौका मिल रहा है, जबकि इसकी ओरिजनल कीमत 30,999 रुपये है.इसमें इंस्टैंट कैशबैक और बैंक ऑफर्स भी शामिल है. 

Galaxy A34 5G पर है ऑफर

Samsung Galaxy A54 5G का इफेक्टिव प्राइस 33499 रुपये है, जबकि ओरिजनल प्राइस 38,999 रुपये है. यह कीमत ऑफिशियल वेबसाइट पर लिस्टेड है. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं. 

Galaxy A54 5G की कीमत 

Samsung Galaxy A34 5G के फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.6-inch Super AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. इसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट्स दिया है. 

Samsung A34 5G फीचर्स 

Samsung Galaxy A34 5G  में octa-core Dimensity 1080 चिपसेट का यूज़ किया है. इसमें 6GB Ram और 8GB Ram के ऑप्शन मिलते हैं. 

Samsung A34 5G  प्रोसेसर 

Samsung Galaxy A34 5G  में 48MP प्राइमर कैमरा, 12MP ultra-Wide लेंस, 5MP का मैक्रो सेंसर दिया है. 13MP का कैमरा दिया है. 

Samsung A34 5G का कैमरा 

Samsung Galaxy A54 5G में 6.6-inch Super AMOLED डिस्प्ले दिया है. इसमें फुल एचडी प्लस रेजोल्यूशन का इस्तेमाल किया है. साथ ही इसमें 120HZ का रिफ्रेश रेट्स मिलेगा. 

Samsung A54 5G के फीचर्स 

सैमसंग के इस हैंडसेट में Exynos 1380 SoC with Mali-G68 MP5 GPU का यूज़ किया है. इसमें  8GB RAM और 128GB/256GB इंटरनल स्टोरेज मिलेगी. 

Samsung A54 5G का प्रोसेसर

सैमसंग के इस हैंडसेट में 50MP का रियर कैमरा सेटअप है. इसमें 12MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 5MP का मैक्रो सेंसर है. 32MP का सेल्फी कैमरा है. 

Samsung A54 5G का कैमरा