26 Sep 2024
Samsung के इयरबड्स में धमाके की खबर सामने आई है, जहां विक्टिम के सुनने की क्षमता खत्म हो गई है. यह जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स से मिली है.
तुर्की में एक शख्स ने दावा किया कि उसकी गर्लफ्रेंड जब Samsung Galaxy Buds FE का इस्तेमाल कर रही थी, तो वह ब्लास्ट हो गया. इसकी वजह से उसके सुनने की क्षमता खत्म हो गई.
Credit: AI image
यह जानकारी Samsung के तुर्की कम्युनिटि फॉरम में शेयर किया है. उन्होने बताया कि Samsung Galaxy S23 Ultra के साथ Galaxy Buds FE को खरीदा था.
Credit: AI image
यह Galaxy Buds FE नए थे और उनका बॉक्स भी सील पैक था. उन्होंने उसे एक बार भी चार्ज नहीं किया, क्योंकि यह पहले से 36 परसेंट चार्ज था.
Credit: AI image
वे नए इयरबड्स को लेकर काफी एक्साइटेज थे, लेकिन अचानक यह एक हादसे में बदल गया. ये बड्स उसकी गर्लफ्रेंड के कान में ही फट गए.
Credit: AI image
रिपोर्ट्स के मुताबिक, विक्टिम महिला ने अपनी सुनने की क्षमता हमेशा के लिए खो दी
इसके बाद उन्होंने बताया कि जब वे इन इयरबड्स को लेकर कंपनी के सर्विस सेंटर पहुंचे तो पहले उनसे माफी मांगी.
Credit: AI image
कुछ दिन की जांच के बाद कंपनी के एक्जीक्युटिव ने बताया कि यह फटे नहीं हैं, बल्कि इनका साइज में थोड़ा बदलाव आया है.
यह पहली बार नहीं है, जब किसी इलेक्ट्रोनिक डिवाइस जैसे, मोबाइल या इयबड्स आदि में ब्लास्ट हुआ है. इससे पहले भी कई केस सामने आ चुके हैं.
Credit: AI image