4 साल तक चलेगा सैमसंग का सस्ता 5G फोन, 10 हजार से कम है कीमत 

13 Feb 2025

सैमसंग ने अपना नया 5G स्मार्टफोन Galaxy F06 लॉन्च कर दिया है, जो 10 हजार रुपये से कम कीमत पर आता है. ये कंपनी का सबसे सस्ता 5G फोन है. 

सस्ता फोन हुआ लॉन्च 

भले ही ये फोन सस्ता हो, लेकिन कंपनी ने इसमें कई सारे फीचर्स दिए हैं. फोन Android 15 के साथ आता है और इसे चार साल तक अपडेट मिलेगा. 

दमदार फीचर्स मिलते हैं 

Samsung Galaxy F06 5G दो कॉन्फिग्रेशन में लॉन्च हुआ है. इसके 4GB RAM वेरिएंट की कीमत 9,499 रुपये है. इसमें 500 रुपये का कैशबैक भी जुड़ा है. 

कितनी है कीमत? 

वहीं फोन के 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपये है. ये कीमत डिस्काउंट के बाद की है. वैसे ये फोन 11,499 रुपये में लॉन्च हुआ है. 

दो कॉन्फिग्रेशन में आता है 

इस फोन को आप दो कलर ऑप्शन बहामा ब्लू और लिट वायलेट में खरीद सकते हैं. फोन 20 फरवरी से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. 

कब से होगी सेल?  

स्मार्टफोन 6.7-inch के HD+ LCD डिस्प्ले के साथ आता है. फोन MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर पर काम करता है. 

दमदार प्रोसेसर मिलेगा 

हैंडसेट Android 15 पर बेस्ड One UI 7 पर काम करता है. इसमें 50MP + 2MP का डुअल रियर कैमरा और 8MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा. 

50MP कैमरा मिलेगा 

स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 25W की चार्जिंग सपोर्ट करती है. इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है. 

5000mAh की बैटरी मिलेगी 

10 हजार रुपये के बजट में आने वाला ये पहला फोन है, जिसे 4 साल तक सिक्योरिटी और सॉफ्टवेयर अपडेट मिलेगा. जो बेहतर विकल्प है.  

अच्छा ऑप्शन है ये फोन