30 Jan 2025
Samsung का फ्लैगशिप स्मार्टफोन इस वक्त कई हजार रुपये के डिस्काउंट पर मिल रहा है. हम बात कर रहे हैं पिछले साल लॉन्च हुए Galaxy S24 की.
पिछले साल लॉन्च हुआ ये फोन कई हजार रुपये के डिस्काउंट पर मिल रहा है. ये ब्रांड का फ्लैगशिप फोन है, जो दमदार फीचर्स के साथ आता है.
कंपनी ने इस हैंडसेट को 74,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया था. ये कीमत फोन के 128GB स्टोरेज और 8GB RAM वेरिएंट की थी.
फिलहाल ये फोन ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon पर 50,999 रुपये की कीमत पर लिस्ट है. इसका मतलब है कि फोन पर 24 हजार का डिस्काउंट है.
आधिकारिक वेबसाइट की बात करें, तो 10 हजार रुपये कम यानी 64,999 रुपये में ये फोन लिस्ट है. इस पर 10 हजार रुपये का डिस्काउंट HDFC बैंक कार्ड पर मिलेगा.
अगर आप इस फोन को खरीदना चाहते हैं, तो Amazon बेस्ट प्लेटफॉर्म है. इस प्लेटफॉर्म पर आपको पिछले साल का फ्लैगशिप फोन 50 हजार रुपये के बजट में मिल जाएगा.
वहीं 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट को आप 56,999 रुपये की कीमत पर खरीद सकते हैं. इस कीमत पर फोन Amazon पर मिल रहा है.
टॉप वेरिएंट की बात करें, तो 8GB RAM + 512GB स्टोरेज वेरिएंट फिलहाल 69,999 रुपये में मिल रहा है. आप Amazon ICICI बैंक कार्ड यूज करके एडिशनल डिस्काउंट भी हासिल कर सकते हैं.
अगर आप एक फ्लैगशिप फीचर्स वाला कॉम्पैक्ट फोन चाहते हैं, तो इसे ट्राई कर सकते हैं. ये इस फोन की अब तक की बेस्ट कीमत है.