Samsung ने Apple को किया ट्रोल, कहा- फोल्ड हो जाए तो बता देना

10 Sep 2024

सैमसंग ने एक बार फिर ऐपल पर तंज कसा है. ऐपल ने iPhone 16 सीरीज को लॉन्च किया है. इसके कुछ वक्त बाद ही Samsung ने एक पोस्ट रिट्वीट किया 

सैमसंग ने किया तंज 

Credit- AP/Reuters

कंपनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अपना ही एक पोस्ट रिट्वीट किया है. इस पोस्ट को रिट्वीट करते हुए Samsung ने लिखा अभी भी इंतजार है.

X पर रिट्वीट किया पुराना पोस्ट

Credit- AP/Reuters

सैमसंग ने साल 2022 में iPhone के लॉन्च के वक्त एक पोस्ट किया था. इस पोस्ट में कंपनी ने लिखा था कि जब फोल्ड हो जाए, तो हमें बता देना.

क्या लिखा कंपनी ने? 

Credit- AP/Reuters

सैमसंग का ये तंज सीधे तौर पर Apple के पास फोल्डिंग आईफोन नहीं होने की वजह से है. कंपनी ने अभी तक अपना फ्लिप या फोल्ड फोन लॉन्च नहीं किया है.

फोल्डेबल iPhone का नहीं पता

Credit- AP/Reuters

पिछले कुछ वक्त से कयास लगाए जा रहे थे कि ऐपल एक फोल्डिंग फोन पर काम कर रहा है, लेकिन अभी तक ब्रांड की ओर से इसका कोई हिंट नहीं आया है.

कब तक होगा लॉन्च? 

Credit- AP/Reuters

वहीं दूसरी तरफ Samsung अपने फ्लिप और फोल्ड फोन का 6th जनरेशन लॉन्च कर चुका है. कंपनी इसे लेकर ऐपल को टीज कर रही है.

Samsung है बहुत आगे 

Credit- AP/Reuters

ये कोई पहला मौका नहीं है, जब सैमसंग ने ऐपल को टीज किया है. कंपनी पहले भी ऐपल और उसके प्रोडक्ट्स को टार्गेट करता रहा है. 

पहले भी हो चुका है ऐसा 

Credit- AP/Reuters

इसके अलावा कंपनी ने Apple Intelligence पर भी निशाना साधा है. Samsung ने लिखा कि हमने आपकी उम्मीदों को काफी बढ़ा दिया है. 

AI पर भी कजा तंज 

Credit- AP/Reuters

iPhone में ऐपल इंटेलिजेंस के नाम पर जो कुछ फीचर्स दिए गए हैं, उनमें ऐसा कुछ ग्राउंडब्रेकिंग नहीं है, जो अब से पहले ना देखा गया हो.

नहीं दिखा कुछ खास 

Credit- AP/Reuters