06 Mar 2025
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने अपने ग्राहकों के लिए वॉर्निंग जारी की है. ये वॉर्निंग डीपफेक वीडियोज को लेकर है, जिसका शिकार कोई शख्स हो सकता है.
इस तरह के डीपफेक वीडियोज में SBI के टॉप मैनेजमेंट को दिखाया जा रहा है, जो किसी खास स्कीम को लॉन्च या फिर प्रमोट कर रहे हैं, जो पूरी तरह से फेक है.
बैंक ने साफ किया है कि इस तरह की स्कीम को ना तो बैंक और ना ही बैंक के कर्मचारी सपोर्ट करते हैं. SBI ने X पर डीपफेक वीडियोज को लेकर वॉर्निंग जारी की है.
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपने सभी कस्टमर्स और जनरल पब्लिक को ऐसे डीपफेक वीडियोज को लेकर वॉर्निंग जारी की है, जिसमें कुछ खास स्कीम की बात हो रही है.
इस तरह के वीडियोज में लोगों को निवेश करने के लिए कहा जा रहा है. अगर आपको भी इस तरह के वीडियो दिखते हैं, तो उन्हें रिपोर्ट करें.
SBI ने इस संबंध में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पब्लिक नोटिस पोस्ट किया है. स्कैमर्स लोगों को ठगने के लिए नए पैंतरों का इस्तेमाल कर रहे हैं.
बता दें कि Deepfake वीडियोज को एडवांस आर्टिफिशियल इटेलिजेंस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके तैयार किया जाता है.
ये वीडियो असली जैसे होते हैं, जिन्हें बनाने में AI के साथ मैनिपुलेटिंग तस्वीर, वॉयस और फुटेज का इस्तेमाल करके फेक वीडियो तैयार किया जाता है.
फ्रॉड्स इस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके लोगों को फंसाते हैं. ऐसे स्कैम्स में लोगों को जल्दी मुनाफा कमाने का लालच दिया जाता है.