18 Dec 2024
क्या आप एक सेकेंड हैंड iPhone खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं. अगर ऐसा है, तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए, वरना भारी नुकसान हो सकता है.
कई सेकेंड हैंड iPhone ऊपर से दिखने में तो नए लगते हैं, लेकिन अंदर से उनमें कुछ दिक्कतें होती हैं. इसका पता लोगों को फोन खरीदने के बाद पता चलता है.
अगर आपने ऐसा फोन खरीद लिया, तो उसे ठीक कराने में काफी पैसे खर्च करने पड़ सकते हैं. बहुत आसानी से आप किसी पुराने iPhone की कंडीशन चेक कर सकते हैं.
सबसे पहला आपको फोन में इंटरनल वाटर डैमेज चेक करनी चाहिए. इसके लिए आपको iPhone का सिम कार्ड ट्रे निकालना होगा.
यहां आपको एक वॉइट स्टिकर मिलता है. अगर स्टिकर लाल हो चुका है, तो इसका मतलब है कि ये फोन वाटर डैमेज है और ऐपल इस पर वारंटी नहीं देगा.
इसके बाद आपको डिवाइस के ओरिजनल पार्ट्स को चेक करना होगा. इसके लिए आपको 3UTools ऐप डाउनलोड करना होगा.
इसके बाद आपको अपने फोन को कनेक्ट करना होगा. डेस्कटॉप पर आप 3U.com पर जाकर फोन को इससे कनेक्ट कर सकते हैं.
इसके बाद आपको डिवाइस रिपोर्ट पर क्लिक करना होगा. यहां आपको फोन के ओरिजनल और रिप्लेस्ड कंपोनेंट्स की जानकारी मिल जाएगी.
यहां से आपको रियल बैटरी हेल्थ की जानकारी भी मिल जाएगी. इसके अलावा आप फोन डॉक्टर ऐप इंस्टॉल कर सकते हैं.
इसके बाद आपको एक टेस्ट रन करना होगा. इस ऐप की मदद से आप फोन के टच, सेंसर, बैटरी और दूसरे फीचर्स को चेक कर पाएंगे.