घर के बुजुर्गों को जरूर बताएं ये 5 बातें, वरना लुट जाएगी जमा-पूंजी

21 Mar 2025

Credit: AI Image

साइबर फ्रॉड्स के मामले हर दिन सामने आते रहते हैं. हाल फिलहाल में देखा गया है कि इसके शिकार बड़ी संख्या में सीनियर सिटीजन हो रहे हैं. 

कई मामले आ चुके हैं सामने 

Credit: AI Image

स्कैमर्स के चक्कर में फंस कर घर के बुजुर्गों की जमा-पूंजी लुट रही है. ऐसे में ये हमारी जिम्मेदारी बनती है कि हम अपने आसपास के लोगों को जागरूक करें. 

लुट जाएगी जमा-पूंजी 

Credit: AI Image

अपने आसपास के बुजुर्ग या ऐसे लोग जिनके लिए इंटरनेट और इससे जुड़ी तमाम टेक्नोलॉजी नई है, उन्हें इन दिनों हो रहे स्कैमर्स को लेकर सावधान करें. 

स्कैमर्स के बारे में उन्हें बताएं 

Credit: AI Image

इंटरनेट और स्मार्टफोन की इस दुनिया में जागरूकता ही आपको और आपके अपनों को सुरक्षित रख सकती है. इसलिए सभी को बेसिक सेफ्टी टिप्स की जानकारी दें.

जागरूक रखना है जरूरी 

Credit: AI Image

ध्यान रखें कि किसी भी अनजान शख्स से OTP, बैंकिंग डिटेल्स, आधार या पैन कार्ड डिटेल्स शेयर ना करें. स्कैमर्स इन डिटेल्स के लिए कई तरीकों का इस्तेमाल करते हैं. 

ना शेयर करें OTP 

Credit: AI Image

किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक ना करें. इससे आपके फोन में कोई स्पाईवेयर या मैलवेयर इंस्टॉल हो सकता है, जो आपकी तमाम डिटेल्स को चुरा लेगा. 

अनजान लिंक पर ना करें क्लिक

Credit: AI Image

अगर कोई आपको डिजिटल अरेस्ट करने की बात कहता है, तो याद रखें कि ऐसी कोई प्रक्रिया नहीं होती है. ये स्कैमर्स का जाल होता है. 

डिजिटल अरेस्ट का जाल 

Credit: AI Image

स्कैमर्स अक्सर लोगों को डराते हैं, जिससे जल्दबाजी में उनसे गलती हो जाए. किसी भी धमकी वाली कॉल का जल्दबाजी में जवाब ना दें. 

जल्दबाजी में ना करें गलती 

Credit: AI Image

अपने फोन में किसी अनजान ऐप को डाउनलोड ना करें. ना ही हाई रिटर्न या वर्क फ्रॉम होम वाले किसी फर्जी मैसेज या कॉल के जाल में फंसे.

ज्यादा प्रॉफिट का लालच देते हैं

Credit: AI Image