65 साल के एक शख्स का वीडियो बनाकर उनसे उगाही का मामला सामने आया है. सेक्सटॉर्शन के इस केस में बुजुर्ग से 60 लाख रुपये ऐंठे गए हैं.
मामला मुंबई का है, जहां 65 साल के शख्स ने दोबारा शादी के लिए मैरेज पोर्टल पर रजिस्टर किया था. जहां उसकी मुलाकात एक महिला से हुई.
दोनों ने बातचीत के बाद एक दूसरे से नंबर एक्सचेंज किए. इसके बाद महिला ने वीडियो कॉल की और अपने कपड़े उतारने लगी.
पुलिस ने बताया कि महिला के कहने पर बुजुर्ग ने भी ऐसा ही किया और उसका वीडियो बना लिया. बाद में महिला बुजुर्ग को ब्लैकमेल करने लगी.
महिला ने धमकी दी कि अगर बुजुर्ग उसे पैसे नहीं देगा, तो वो वीडियो क्लिप सर्कुलेट कर देगी. इसके बाद पीड़ित ने उसे पैसे भी ट्रांसफर किए.
बुजुर्ग ने कई मौकों पर महिला को पैसे ट्रांसफर किए हैं और इस तरह से उन्होंने महिला को कुल 60 लाख रुपये दे दिए. लेकिन महिला पैसे मांगती रही.
आखिर में बुजुर्ग ने शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस महिला के वॉट्सऐप नंबर और बैंक अकाउंट्स के जरिए उस तक पहुंचने की कोशिश कर रही है.
पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में ये मामला सेक्सटॉर्शन का लग रहा है. ऐसे कई मामले इन दिनों सामने आ रहे हैं. इसकी जांच हो रही है.