आपने कई बार कांग्रेस नेता और सांसद शशि थरूर के गले में एक डिवाइस देखा होगा. मोबाइल जैसा दिखने वाला ये डिवाइस वास्तव में क्या है. आज हम इस पर ही चर्चा कर रहे हैं.
मौसम के थोड़े सर्द होते है ही हवा में पॉल्यूशन का जहर घुलने लगा है. ऐसे में घरों में एयर प्यूरीफायर और चेहरों पर मास्क का दिखना आम होता जा रहा है.
कुछ लोगों को आपने एक खास डिवाइस पहने हुए देखा होगा. ये डिवाइस लोगों के गले में होता है. कांग्रेस नेता शशि थरूर के गले में ये डिवाइस अक्सर दिखता है.
दरअसल, ये डिवाइस एक छोटा एयर प्यूरीफायर है, जो आपको जहरीली हवा से बचाने का काम करता है. इस तरह के एयर प्यूरीफायर डॉक्टर्स लोगों को रिकमेंड करते हैं.
शशि थरूर के गले में लटका एयर प्यूरीफायर AirTamer ब्रांड का है. इसे आप Amazon.in और दूसरे प्लेटफॉर्म से खरीद सकते हैं.
ऐमेजॉन पर मौजूद Air Tamer A310 एयर प्यूरीफायर की कीमत 9,999 रुपये है. इस पर आपको बैंक ऑफर और दूसरे बेनिफिट्स भी मिल रहे हैं.
AirTamer A320 भी ऐमेजॉन पर उपलब्ध है, जो एक रिचार्जेबल एयर प्यूरीफायर है. हालांकि, इसकी कीमत ज्यादा है- जो 13 हजार के बजट में आता है.
ये डिवाइस इलेक्ट्रोस्टैटिक प्यूरीफिकेशन प्रॉसेस पर काम करता है, जो यूजर के आसपास साफ हवा का एक जोन क्रिएट कर देता है. इसमें लाखों आयन्स होते हैं, जो हर सेकेंड रिलीज होते रहते हैं.
नेटेगिव आयन्स हवा में मौजूद गंदगी को यूजर से दूर करने का काम करते हैं. सिंगल चार्ज में आप इसके कई दिनों तक यूज कर सकते हैं. ये डिवाइस बहुत हल्का है इस वजह से कैरी करना भी आसान है.