2 Jan 2024
Credit: Amazon India
स्मार्टफोन, स्मार्टवॉच और कई गैजेट को स्मार्ट फॉर्मेट में देखा होगा. क्या आपने कभी स्मार्ट बेल्ट देखा या उसके फीचर्स के बारे में जानते हैं.
Credit: Amazon India
हां वहीं बेल्ट जिसको हम पेंट के लिए इस्तेमाल करते हैं. यहां आपको स्मार्ट बेल्ट के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसका नाम WELT Smart Belt है.
Credit: Amazon India
यह अपने आप में बेहद खास है. ऐप कनेक्शन के अलावा ये हेल्थ ट्रैकिंग भी करती है. इसमें 45 दिन का बैटरी बैकअप भी मिलता है.
Credit: Amazon India
दरअसल, स्मार्ट बेल्ट के बकल और स्ट्रैप्स में सेंसर लगे होते हैं. ऐसे में यह आपकी डेली एक्टिविटी और हेल्थ को ट्रैक करता है.
Credit: Amazon India
यह स्मार्ट बेल्ट यूजर्स के बैठने को टाइम को रिकॉर्ड करता है. यह 30 मिनट पर इनएक्टिविटी का रिमाइंडर देता है.
Credit: Amazon India
यह स्मार्ट बेल्ट ऐप कनेक्टिविटी के साथ आता है. ऐसे में यूजर्स के हेल्थ ट्रैकिंग डेटा को मोबाइल ऐप पर दिखाता है. इसके अलावा नोटिफिकेशन आदि भी देता है.
Credit: Amazon India
Welt के इस स्मार्ट बेल्ट को चार्जिंग करने की जरूरत पड़ती है. इसके लिए यूजर्स को एक केबल मिलती है, जिसकी मदद से वे बेल्ट को चार्ज करते हैं.
Credit: Amazon India
बेल्ट मेकर्स कंपनी का दावा है कि यह सिंगल चार्ज में 45 दिन का बैटरी बैकअप देता है.
Credit: Amazon India
WELT Smart Belt की कीमत 10 हजार रुपये है. हालांकि Amazon India पर भी लिस्टेड है.
Credit: Amazon India