1 लाख रुपये से भी महंगे हैं ये फोन, खूबियां उड़ा देंगी होश 

1 लाख रुपये से भी महंगे हैं ये फोन, खूबियां उड़ा देंगी होश 

By: Aajtak.in

भारतीय मोबाइल बाजार में 1 लाख रुपये से ज्यादा कीमत में कई हैंडसेट मौजूद हैं. इन स्मार्टफोन में कई लेटेस्ट फीचर और दमदार सिक्योरिटी मिलती है.

धांसू फीचर और सिक्योरिटी 

ऐपल का यह हैंडसेट बीते साल सितंबर में लॉन्च हुआ और 1TB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 1,89,900 रुपये है. इस हैंडसेट में डायनेमिक आइलैंड नॉच दिया है.

Apple iPhone 14 Pro Max 

ऐपल के इस हैंडसेट में 6.7 इंच का सुपर रेटीना XDR डिस्प्ले दिया है. इसमें बैक पैनल पर 48MP का कैमरा मिलेगा. यह फुल डे बैटरी बैकअप दे सकता है.

iPhone 14 Pro Max के फीचर 

ऐपल के इस हैंडसेट के 1 TB वेरिएंट की कीमत 1,69,999 रुपये है. इसमें भी Dynamic Island नॉच दिया है.

Apple iPhone 14 Pro (1 TB)

iPhone 14 Pro में बैक पैनल पर 48MP का कैमरा मिलेगा. यह फुल डे बैटरी बैकअप देने का वादा करता है, जो 23 घंटे तक चलेगा.

iPhone 14 Pro के फीचर्स 

सैमसंग का यह एक फ्लैगशिप ग्रेड का स्मार्टफोन है.इसकी कीमत 1,24,999 रुपये है, जिसमें 12Gb Ram और 256Gb की इंटरनल स्टोरेज मिलेगी.

Samsung Galaxy S23 Ultra 5G 

सैमसंग के इस मोबाइल में बैक पैनल पर 200MP का प्राइमरी कैमरा दिया है. यह फोन Knox सिक्योरिटी और S Pen सपोर्ट के साथ आता है.

S23 Ultra 5G  के फीचर्स 

Fold स्क्रीन के साथ आने वाला यह हैंडसेट भारत में 1,54,998 रुपये में खरीदा जा सकता है. इस कीमत में 12GB RAM, 256GB  स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा.

Samsung Galaxy Z Fold4 5G 

इसे दुनिया का पहला वॉटर रेस्सिटेंस फोल्डेबल स्मार्टफोन बताया है. स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए Corning Gorilla Glass Victus+ का इस्तेमाल किया है.

जल्द नहीं होगा खराब