18 Oct 2024
क्या कोई आपके स्मार्टफोन की स्क्रीन रिकॉर्ड कर रहा है? हैकर्स किसी रिमोट स्पाईवेयर की मदद से ऐसा बहुत ही आसानी से कर सकते हैं.
इन स्पाईवेयर्स को प्लांट करने के लिए हैकर्स कई तरीकों का इस्तेमाल कर सकते हैं. सामान्यतः इसके लिए फिशिंग लिंक या SMS की ट्रिक यूज की जाती है.
अब स्मार्टफोन्स में कुछ ऐसे साइन दिखते हैं, जिसकी मदद से आप ये पता कर सकते हैं कि क्या आपके फोन में माइक, कैमरा या स्क्रीन रिकॉर्डिंग ऑन है.
इन फीचर्स के ऑन होने पर यूजर्स को नोटिफिकेशन लाइट्स दिखती हैं. ये लाइट्स हरे रंग की होती हैं. कुछ मौकों पर खास साइन भी दिखता है.
मसलन अगर आपके फोन पर माइक का साइन दिख रहा है, तो किसी ऐप के जरिए माइक्रोफोन को एक्सेस किया जा रहा है.
वहीं स्क्रीन रिकॉर्डिंग ऑन होने पर कैमरे का साइन एक ब्रैकेट में दिखेगा. अगर आपके फोन पर ये साइन दिख रहा है, तो इसका मतलब है रिकॉर्डिंग ऑन है.
अगर ये स्क्रीन रिकॉर्डिंग आपने ऑन की है, तो कोई बात नहीं है. वरना आपके फोन में कोई ऐसा मैलवेयर है, जो चुपके से आपकी जासूसी कर रहा है.
आप फोन की सेटिंग में जाकर ऐप्स परमिशन के जरिए चेक कर सकते हैं कि किन ऐप्स को आपने रिकॉर्डिंग की परमिशन दी है.
ऐसे में आप चाहें अपने फोन को फैक्ट्री रिस्टोर भी कर सकते हैं. इससे आपके फोन में मौजूद मैलवेयर डिलीट हो जाएगा. अगर ऐसा नहीं होता है, तो आपको सर्विस सेंटर पर जाना होगा.
अगर आपने अपने फोन में फेस अनलॉक की सेटिंग कर रखी हैं तो आपको फोन ऑन करने पर कैमरे का साइन दिखेगा. ये सामान्य है इससे परेशान ना हों.