फोन में दिख रहे हैं ये साइन? कहीं हैक तो नहीं हो गया है मोबाइल

27 Nov 2024

Credit: AI Image

क्या आपको भी लगता है कि आपका स्मार्टफोन हैक हुआ है? बहुत ही आसानी से आप इसका पता लगता सकते हैं. 

हैक हुआ है आपका फोन? 

दरअसल, फोन हैक होने पर आपको कई सारे साइन नजर आने लगेंगे. अगर आपके फोन में ये सभी लक्षण दिख रहे हैं, तो स्मार्टफोन हैक हो सकता है. 

दिखेंगे कई सारे साइन 

हैंडसेट में किसी स्पाईवेयर या मैलवेयर के होने पर उसकी बैटरी तेजी से खत्म होती है. यानी आपके फोन की बैटरी एवरेज से भी कम वक्त में खत्म होगी.

तेजी से खत्म होगी बैटरी 

इसके अलावा आपका डेटा भी तेजी से खत्म होगा. स्पाईवेयर या हैकिंग ऐप आपका डेटा चुपके से हैकर्स को ट्रांसफर करता है, जिसमें डेटा खर्च होता है. 

डेटा भी होगा ज्यादा यूज 

अगर आपके फोन में ऐसा कोई ऐप है तो निश्चित रूप से फोन की बैटरी और डेटा तेजी से खत्म होंगे. आप बड़ी आसानी से इन दोनों साइन को नोटिस कर सकते हैं. 

स्पाईवेयर करता है यूज 

इसके अलावा फोन में ग्रीन, वॉइट और दूसरी लाइट्स जलती हैं. ये लाइट्स माइक, कैमरा और स्क्रीन रिकॉर्डिंग जैसे फीचर के ऑन होने पर जलती हैं. 

कई लाइट्स दिखती हैं 

आपने अपने फोन में इन लाइट्स को ऑन नहीं किया है और ये जल रही हैं, तो ये हैंकिंग का संकेत है. कोई ऐप चुपके से इन फीचर्स को यूज कर रहा है. 

बेवजह तो नहीं जल रहीं लाइट्स 

हालांकि, फेस अनलॉक जैसे फीचर्स को ऑन करने पर भी ग्रीन लाइट जलती है. क्योंकि उस वक्त फोन कैमरा इस्तेमाल करता है. 

इस बात का रखें ध्यान 

ऐसे में आपको इन्हें लेकर कंफ्यूज नहीं होना है. अगर ये सभी साइन दिख रहे हैं, तो आपको अपने फोन को खंगलाना चाहिए. 

क्या कर सकते हैं आप? 

हो सकता है फोन में कोई ऐसा ऐप मौजूद हो, जिसे आपने डाउनलोड नहीं किया हो. आप उसे रिमूव कर सकते हैं.

कोई अनजान ऐप तो नहीं है

अगर ऐप रिमूव करने के बाद भी दिक्कत दूर नहीं हो रही है, तो आपको इसे फैक्टरी रिसेट करना होगा. बेहतर होगा अगर आप फोन को सर्विस सेंटर लेकर जाएं.

ठीक करने के लिए क्या करें?