फोन में दिख रहा है ये साइन, मतलब कोई कर रहा है स्क्रीन रिकॉर्डिंग

22 Feb 2025

स्मार्टफोन्स में आपको कई ऐसे ऑप्शन मिलते हैं, जिससे आपको पता चलता है कि आपके फोन में कुछ गड़बड़ है. ऐसे ही एक साइन की हम बात कर रहे हैं. 

गड़बड़ होने पर दिखता है साइन 

इस साइन की मदद से आप पता कर सकते हैं कि क्या आपके फोन में स्क्रीन रिकॉर्डिंग ऑन है. ये साइन्स आपको फोन के नोटिफिकेशन बार पर दिखते हैं. 

कहां दिखेगा ये साइन? 

हम बात कर रहे हैं फोन में दिखने वाली ग्रीन लाइट्स की. ये लाइट्स कैमरा, रिकॉर्डिंग और माइक के एक्टिव होने पर ऑन होती हैं.

ग्रीन लाइट दिखेगी 

उदाहरण के लिए जैसे ही आप फोन का कैमरा ऑन करते हैं. आपको ग्रीन लाइट के साथ कैमरे का साइन दिखता है. ये बताता है कि फोन का कैमरा एक्टिव है.

कैमरा ऑन होने पर दिखेगा 

इस तरह से माइक के एक्टिव होने पर ग्रीन लाइट के साथ माइक का साइन दिखता है. साथ ही स्क्रीन रिकॉर्डिंग ऑन होने पर भी ऐसा ही होता है. 

स्क्रीन रिकॉर्डिंग पर भी देखेगा 

जैसे ही आपके फोन में स्क्रीन रिकॉर्डिंग ऑन होती है, वैसे ही आपको नोटिफिकेशन बार में एक वाइट लाइट के साथ कैमरा साइन दिखेगा, जो ब्रैकेट में होगा. 

नजर आएगा ऐसा साइन 

इससे पता चलता है कि आपके फोन में स्क्रीन रिकॉर्डिंग हो रही है. कई मैलवेयर और स्पाईवेयर आपकी मर्जी के बिना फोन की स्क्रीन रिकॉर्डिंग करते हैं.

स्पाईवेयर का चलेगा पता 

ये रिकॉर्डिंग स्पाईवेयर हैकर के सर्वर पर भेजते हैं, जिससे हैकर के हाथ आपकी पर्सनल डिटेल्स लगती है. ऐसे में आपको इस साइन पर गौर करना चाहिए. 

चुराते हैं आपकी डिटेल्स 

अगर आपने इस फीचर को खुद लॉन्च किया, तो कोई बात नहीं. मगर आपकी मर्जी के बिना अगर ये साइन दिख रहा है, तो आपको तुरंत सावधान हो जाना चाहिए. 

सावधान रखने की जरूरत है 

आप परमिशन सेटिंग से चेक कर सकते हैं कि कौन-से ऐप के पास स्क्रीन रिकॉर्डिंग की परमिशन है. आप फोन को रिस्टोर भी कर सकते हैं, जिससे स्पाईवेयर डिलीट हो जाए. 

क्या करना चाहिए आपको?