इंटरनेट की इस दुनिया में स्कैमर्स ने जगह-जगह जाल बिछा रखा है. ऐसे में आप किसी भी वक्त मैलवेयर या फिर स्पाईवेयर का शिकार हो सकते हैं.
आपके फोन में स्पाईवेयर है या नहीं आप इसका पता कुछ साइन देखकर लगा सकते हैं. फोन में स्पाईवेयर होने पर मसलन- हैंग होने, बैटरी खत्म होने जैसी कई दिक्कतें होती हैं.
अगर आपके फोन में कोई अनजान ऐप दिख रहा है. या फिर आपका डेटा और फोन की बैटरी तेजी से खत्म हो रही है, तो ये स्पाईवेयर या मैलवेयर का साइन हो सकता है.
इसके अलावा आपके फोन में कैमरा या माइक की नोटिफिकेशन लाइट अक्सर जलती हुई दिख सकती है. ये सभी साइन बताते हैं कि आपके फोन में मैलवेयर या स्पाईवेयर हो सकता है.
अब सवाल आता है कि आप इसे रिमूव कैसे कर सकते हैं. मैलवेयर या स्पाईवेयर रिमूव करने के कई तरीके हैं, जिनका आप इस्तेमाल कर सकते हैं.
इसके लिए सबसे पहले आपको Malware Scan रन करना होगा. कई ऐसे एंटी-वायरस सॉल्यूशन मौजूद हैं, जो आपके लिए ये काम फ्री में कर सकते हैं.
आपको अपना सॉफ्टवेयर अपडेट करना होगा. चूंकि नए सॉफ्टवेयर में सिक्योरिटी पैच और अपग्रेड होते हैं, तो संभव है कि मैलवेयर की समस्या नए अपडेट के बाद दूर हो जाए.
अगर ये सभी तरीके काम नहीं करते हैं, तो आपको अपना फोन रिसेट करना होगा. फैक्ट्री रिसेट करते ही फोन में मौजूद सारा डेटा डिलीट हो जाता है.
इसके साथ ही आपके फोन में मौजूद मैलवेयर भी डिलीट हो जाएगा. अगर ऐसा नहीं होता है, तो आपको अपना फोन सर्विस सेंटर पर ले जाना होगा.