AC getty SizeITG 1744002865435

Split AC Vs Window AC: घर के लिए कौन सा AC बेहतर? 

AT SVG latest 1

7 April 2025

Credit: Getty

AC PriceITG 1744002875640

दिल्ली-NCR समेत कई शहरों में गर्मी की शुरुआत हो चुकी है. इस दौरान बहुत से लोग नया AC खरीदते हैं.

बढ़ रही है गर्मी 

Credit: Getty

AC News 1ITG 1744002866887

आप भी नया AC खरीदने का प्लान बना रहे हैं, लेकिन विंडोज और स्पिल्ट AC को लेकर कंफ्यूज हैं, तो आज इसके बारे में जानकारी देते हैं. 

कौन सा AC टाइप बेहतर?

Credit: Getty

WhatsApp Image 2024 12 23 at 33622 PMITG 1744002797961

मार्केट में घरेलू यूजर्स की जरूरत के मद्देनजर  मुख्यतः दो प्रकार की AC आती हैं. इनके नाम Split AC या Window AC हैं. 

दो प्रकार के AC

Credit: AI Image

WhatsApp Image 2024 12 23 at 33620 PM 1ITG 1744002796491

यूं तो दोनों ही प्रकार के AC यानी Split AC या Window AC कूलिंग देते हैं. लेकिन दोनों की अलग-अलग खूबियां हैं उनके बारे में जानते हैं. 

क्या है दोनों में अंतर 

Credit: AI Image

WhatsApp Image 2024 12 23 at 33619 PM 1ITG 1744002793344

Split AC तेजी से कूलिंग कर सकता है क्योंकि इसमें बड़ा फैन मिलता है. यह तेजी से एयर सर्कुलेट करता है. 

Split AC के फायदे 

Credit: AI Image

WhatsApp Image 2024 12 23 at 33619 PMITG 1744002794892

Split AC का कंप्रेसर आउटर यूनिट्स के अंदर फिट किया जाता है, जिसकी वजह से कमरे के अंदर आवाज नहीं आती है. ऐसे में विंडोज की तुलना में बहुत कम आवाज आती है.

Split AC नहीं करता शोर 

Credit: AI Image

WhatsApp Image 2024 12 23 at 33624 PMITG 1744002799538

Split AC को बिना किसी खिड़की आदि के भी लगाया जा सकता है. इसमें कई लेटेस्ट टेक्नोलॉजी देखने को मिल जाती हैं.

खिड़की की जरूरत नहीं 

Credit: AI Image

AC PriceITG 1744002875640

विंडो AC के कई फायदे हैं, पहला तो इसका इंस्टॉलेशन बहुत ही सिंपल है. इसके लिए कोई तोड़फोड़ आदि की जरूरत नहीं है.

Window AC के फायदे

Credit: Getty

AC Price in IndiaITG 1744002872655

Window AC को छोटे कमरों या किसी छोटी जगह पर आसानी से लगाया जा सकता है. विंडो AC का मेंटेनेंस और इंस्टॉलेशन सस्ती है. 

छोटे कमरों के लिए कारगर

Credit: Getty

AC BillITG 1744002863899

विंडोज AC की कीमत Split AC की तुलना में काफी सस्ता मिलता है. जहां विंडोज 25-26 हजार रुपये में 1 Ton मिल जाता है, वहीं Split AC के लिए 31 हजार खर्च करने होंगे. 

कीमत में कौन सस्ता ?

Credit: Getty