27 Aug 2024
स्टीव जॉब्स जिस कंप्यूटर के बोर्ड को कभी फेंकने वाले थे, वो करोड़ों रुपये में नीलाम हुआ है.
Credit: RR Auction
हम बात कर रहे Apple 1 की, जो कंपनी का शुरुआती प्रोडक्ट था. इस पर्सनल कंप्यूटर की नीलामी 315,914 डॉलर (लगभग 2.6 करोड़ रुपये) में हुई है.
Credit: RR Auction
इस कंप्यूटर के बोर्ड को स्टीव जॉब्स और स्टीव वॉज़निएक ने तैयार किया था, जिसे वर्किंग कंडीशन में रिस्टोर किया गया है.
Credit: RR Auction
इसे कंपनी के फाउंडर्स ने Dana Redington, Apple के पहले ऐप्लिकेशन इंजीनियर को गिफ्ट में दिया था. जिसकी नीलामी हुई है.
Credit: RR Auction
रिपोर्ट्स की मानें, तो 1978 में स्टीव जॉब्स कंप्यूटर बोर्ड को दूसरी चीजों के साथ फेंकने वाले थे. ये डिवाइस टेक्नोलॉजी जगत में काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभा चुका है.
Credit: RR Auction
स्टीव जॉब्स ने 50 Apple-1 कंप्यूटर्स को Byte Shop को बेचा था और उस पैसे को वापस कंपनी में लगाया था.
Credit: RR Auction
RR Auction ने इस कंप्यूयर की नीलामी की है. RR Auction पहले भी ऐपल के कई प्रोडक्ट्स की नीलामी कर चुका है.
प्लेटफॉर्म ने Lisa-1 कंप्यूटर, Twiggy ड्राइव्स, Apple-1 के प्रोटोटाइप पोलराइड फोटोग्राफ्स, पहले आईफोन और iPad प्रोटोटाइप को नीलाम किया था.
इन सभी के साथ स्टीव जॉब्स के साइन वाले चेक की भी नीलामी की थी. ऐपल से जुड़े इन सभी रेयर आइटम्स की नीलामी 983,096 डॉलर में अब तक हुई है.