12 June 2024
कूलर की कैटेगरी में Symphony एक पॉपुलर नाम है. इस ब्रांड के तमाम प्रोडक्ट्स अलग-अलग प्राइस पॉइंट पर आते हैं.
कंपनी के पोर्टफोलियो में पर्सनल, इंडस्ट्रियल, रूम कूलर, टॉवर कूलर समेत कई विकल्प मिलते हैं. ऐसा ही एक ऑप्शन Symphony Duet-I है.
इस एयर कूलर का इस्तेमाल कई जगहों पर किया जा सकता है. ये साइज में काफी छोटा है, लेकिन पावरफुल भी है.
Symphony इस डिवाइस को किचन कूलिंग फैन बोलकर बेचता है. हालंकि, इसे आप किचन ही नहीं बल्कि दुकान और दूसरी जगहों पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
ये डिवाइस सिर्फ 60W की पावर इस्तेमाल करता है. इसमें डिजिटल टचस्क्रीन और पावरफुल एयर फ्लो मिलता है. इसे छोटे कमरे में भी इस्तेमाल किया जा सकता है.
कंपनी की मानें तो Symphony Duet-I में 15 फीट का एयर थ्रो मिलता है. इसमें आपको नॉर्मल फैन नहीं मिलता, बल्कि ब्लोअर दिया गया है.
साथ ही Symphony Duet-I में 6 लीटर की कैपेसिटी वाला टैंक भी मिलता है, जिसमें आप पानी भर सकते हैं. इसमें कूल पैड का इस्तेमाल किया गया है.
इस पूरे डिवाइस का वजन महज 5.8 किलो है. इसे आप AC के साथ भी इस्तेमाल कर सकते हैं, जिससे आप कूलिंग को दूर तक फैला सकते हैं.
Symphony Duet-I को कंपनी की वेबसाइट से खरीद सकते हैं. इसकी कीमत 5,791 रुपये है. इस पर डिस्काउंट भी मिल रहा है.