Tata इलेक्ट्रॉनिक्स ने बनाया रिकॉर्ड, किया 40 हजार करोड़ के iPhone का प्रोडक्शन

16 Jan 2025

टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स का ऐनुअल iPhone प्रोडक्शन 40 हजार करोड़ पहुंच गया है. 2024 में कंपनी ने 180 फीसदी की ग्रोथ हासिल की है.

180% की ग्रोथ हुई है 

टाटा ग्रुप की कंपनी ने Wistron की कर्नाटक स्थित iPhone फैसिलिटी को अक्टूबर 2023 में 12.5 करोड़ डॉलर में एक्वायर किया था. 

2023 में टाटा ने खरीदा था प्लांट

रिपोर्ट्स की मानें तो इस फैक्ट्री में ही भारत में बिकने वाले 26 परसेंट iPhone तैयार हो रहे हैं. ऐपल की बढ़ती डिमांड के लिए साल 2024 में टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स ने अपना प्रोडक्शन काफी बढ़ाया. 

तेजी से हो रहा प्रोडक्शन

नरसापुर स्थित प्लांट का प्रोडक्शन 180 फीसदी बढ़कर 40 हजार करोड़ रुपये का हो गया है. एक्सपोर्ट में 125 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है, जो 31 हजार करोड़ रुपये हो गई है.

40 हजार करोड़ का प्रोडक्शन 

रिपोर्ट की मानें तो कंपनी ने अपनी वर्कफोर्स को 63 परसेंट बढ़ाया है. कंपनी के कर्मचारियों की संख्या 2023 में 19 हजार थी, जो 2024 में बढ़कर 31 हजार हो गई है. 

वर्कफोर्स भी बढ़ी है 

टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स अब ऐपल के साथ ही दूसरे स्मार्टफोन ब्रांड्स के फोन्स की भी मैन्युफैक्चरिंग शुरू कर सकता है. इसके लिए कंपनी बातचीत कर रही है. 

दूसरे ब्रांड्स के फोन भी बनाएगी

कंपनी Xiaomi और दूसरे चीनी स्मार्टफोन मेकर्स के साथ पार्टनरशिप के लिए बातचीत कर रही है. इससे साफ है कि कंपनी मैन्युफैक्चरिंग में एक बड़ा दांव खेलना चाहती है.

चल रही है बातचीत 

ऐपल अपनी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स को चीन के बाहर शिफ्ट कर रहा है, जिसका बड़ा फायदा भारत को हुआ है. भारत में कंपनी अब सभी iPhone मॉडल्स को मैन्युफैक्चर करती है.

चीन से ऐपल की दूरी 

इससे पहले कंपनी भारत में सिर्फ लोअर एंड या फिर पुराने iPhones को मैन्युफैक्चर करती थी, लेकिन iPhone 15 सीरीज के साथ ये कहानी बदल गई है. 

तेजी से बदली है कहानी 

अब लॉन्च के पहले दिन से मेड इन इंडिया स्मार्टफोन्स बाजार में उपलब्ध रहते हैं. कंपनी अपने प्रो मॉडल्स की भी मैन्युफैक्चरिंग भारत में कर रही है.

लेटेस्ट मॉडल होते हैं मैन्युफैक्चर