Tata लाया गजब का ऑफर, 150 रुपये से कम में मिलेंगे कई OTT

30 July 2024

OTT प्लेटफॉर्म के एक्सेस के लिए लोगों को अलग-अलग सब्सक्रिप्शन लेने होते हैं. ऐसे में कुछ ऑप्शन बंडल प्लान्स के भी मिलते हैं. ऐसे ही एक प्लान की हम बात कर रहे हैं. 

खरीद सकते हैं बंडल प्लान 

Tata Play Binge ऐसी ही सर्विस ऑफर करता है. कंपनी के प्लान्स की शुरुआत 149 रुपये से होती है, जिसमें आपको कई OTT प्लेटफॉर्म्स का एक्सेस मिलेगा. 

Tata लाया गजब का ऑफर 

टाटा प्ले के सबसे सस्ते प्लान यूजर्स को 31 OTT का ऑप्शन मिलता है, जिसमें यूजर्स किन्हीं भी 4 प्लेटफॉर्म्स को एक महीने तक यूज कर सकते हैं. 

कितने OTT का मिलेगा एक्सेस?

इस लिस्ट में Apple TV+, Disney+ Hotstar, SonyLIV, ZEE5, PlayFlix, Discovery+ और कई दूसरे प्लान्स शामिल हैं. 

31 OTT ऐप्स की है लिस्ट 

कंज्यूमर्स इस प्लान के तहत चार डिवाइस पर इन प्लेटफॉर्म्स को एक्सेस कर सकते हैं. ये ऐप मोबाइल, टीवी और लैपटॉप तीनों पर काम करता है. 

कहां-कहां देख सकते हैं?

दूसरा प्लान 199 रुपये का आता है, जिसमें कंज्यूमर्स को 32 OTT की लिस्ट मिलती है. कंज्यूमर्स इसमें से किन्हीं 6 को अपने लिए चुन सकते हैं. 

199 रुपये का है दूसरा प्लान 

इस लिस्ट में Prime Video, Apple TV+, Disney+ Hotstar, SonyLIV, ZEE5, PlayFlix, Discovery+ और दूसरे प्लेटफॉर्म्स का एक्सेस मिलता है. 

6 OTT का एक्सेस मिलेगा 

तीसरा प्लान 349 रुपये का है, जिसमें आपको 34 OTT प्लेटफॉर्म्स का एक्सेस मिलता है. इसमें भी आपको तमाम प्रमुख OTT का सब्सक्रिप्शन मिलता है. 

सबसे महंगा प्लान 

इसके साथ ही यूजर्स को Amazon Prime Lite का एक्सेस मिलेगा. यूजर्स फ्री 1 डे डिलीवरी का फायदा उठा सकते हैं.

मिलेगा खास बेनिफिट