इतने करोड़ के मालिक हैं Telegram के CEO Pavel Durov

25 Aug 2024

Credit: Reuters

Telegram के फाउंडर और CEO Pavel Durov को शनिवार शाम बॉर्गेट हवाई अड्डे पर गिरफ्तार कर लिया गया. 

टेलीग्राम फाउंडर गिरफ्तार

Credit: Reuters

वे अपने प्राइवेट जेट में अजरबैजान के लिए यात्रा कर रहे थे. उनकी गिरफ्तारी पुलिस जांच के तहत जारी अरेस्ट वॉरेंट में की गई है. यह जांच टेलीग्राम पर मॉडरेटर की कमी पर केंद्रित थी. 

प्राइवेट जेट से सफर 

Credit: Reuters

पुलिस का मानना है कि मॉडरेटर की कमी ने मैसेजिंग ऐप पर आपराधिक गतिविधियों को बिना किसी रोक-टोक के चलने दिया.  

क्यों किया गिरफ्तार? 

Credit: Reuters

पावेल ड्यूरोव के पास 15.5 बिलियन डॉलर (1550 करोड़ डॉलर) की संपत्ति है, जिसे भारतीय करेंसी में कंवर्ट करते हैं, तो यह 12,99,11,62,25,000 रुपये बनती है. 

कितने करोड़ के हैं मालिक? 

Credit: Reuters

पावेल ड्यूरोव ने कहा कि कई सरकार उनपर दबाव बनाना चाहती है, लेकिन वे इस ऐप को निष्पक्ष रखेंगे और यह ऐप कभी भी जियो पॉलिटिक्स का मोहरा नहीं बनने देंगे.

निष्पक्ष प्लेटफॉर्म 

Credit: Reuters

Telegram ऐप जल्द ही 1 बिलियन यूजर्स के टारगेट को छू लेगा. यह प्लेटफॉर्म फेसबुक, यूट्यूब, WhatsApp, Instaggram की तरह एक पॉपुलर ऐप है. यह ऐप भारत में भी मौजूद है.  

1 बिलियन यूजरबेस 

Credit: Getty

रूस और यूक्रेन युद्ध के दौरान इस ऐप का बड़े स्तर पर इस्तेमाल हो रहा है. विशेषज्ञ इसे वर्चुअल वॉर रूम कहते हैं. यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की और रूस भी इस्तेमाल करता है. 

रूस यूक्रेन युद्ध 

Credit: Getty

दुनिया के सबसे अमीर लोगों में से एक और Tesla CEO Elon Musk की नेटवर्थ 24,180 करोड़ अमेरिकी डॉलर है. 

Elon Musk से काफी पीछे 

Credit: Reuters

Facebook के CEO और कोफाउंडर Mark Zuckerberg की नेटवर्थ 18,420 करोड़ अमेरिकी डॉलर है. ये रकम Google से ली है.

Zuckerberg की नेटवर्थ 

Credit: Reuters