मतलब हो गया है हैक!
क्या आपको लगता है कि कोई आपकी जासूसी कर रहा है या फिर आपका फोन हैक हुआ है? बड़ी ही आसानी से आप इसका पता लगा सकते हैं. इसके लिए आपको कुछ बातों पर ध्यान देना होगा.
आज कल फोन इतने हाईटेक हो चुके हैं कि वो आपको इसके साइन खुद देते हैं. अगर आप इन साइन पर ध्यान देंगे, तो बड़ी आसानी से हैकिंग का पता लगा सकते हैं.
चूंकि अब फोन्स में कैमरा, माइक्रोफोन, रिकॉर्डिंग जैसे फीचर्स के लिए अलग से नोटिफिकेशन लाइट मिलती है. ऐसे में अगर कोई इन फीचर्स को चुपके से इस्तेमाल करता है, तो आपको इसकी जानकारी तुरंत हो जाएगी.
जैसे ही आपके फोन में कैमरा ऑन होता है. ग्रीन कलर की एक नोटिफिकेशन लाइट जलने लगती है. अगर आपने कैमरा ऑन नहीं किया है, तो ये हैकिंग का एक संकेत हो सकता है.
ऐसा ही माइक के साथ भी है. वहीं स्क्रीन रिकॉर्डिंग के ऑन होने पर भी कैमरे का एक साइन नजर आने लगता है. अगर आप इन फीचर्स को यूज नहीं कर रहे हैं और ये दिख रहे हैं, तो कुछ गड़बड़ है.
इसका ये मतलब हो सकता है कि आपके फोन में मैलवेयर है, जो चुपके से आपका डेटा चुरा रहा है. ऐसे ही कुछ और साइन भी हैं, जो फोन में नजर आते हैं.
फोन का बार-बार गर्म होना इसका एक संकेत हो सकता है. या फिर बैटरी और इंटरनेट का तेजी से खत्म होना भी. क्योंकि फोन में मौजूद मैलवेयर आपकी जानकारी के बिना इन सभी को यूज करता है.
इसकी वजह से इंटरनेट और बैटरी तेजी से खत्म होती है. वहीं फोन लगातार यूज होने की वजह से गर्म भी होता है. अगर आपको फोन में कुछ ऐसे ऐप्स दिखें, जिन्हें आपने डाउनलोड नहीं किया तो ये भी हैकिंग का संकेत हो सकते हैं.
हालांकि, इनमें कुछ साइन फोन में गड़बड़ी की वजह से भी दिख सकते हैं. इसलिए जरूरी नहीं हैकिंग ही हुई हो, मगर इनमें से ज्यादातर साइन का दिखना फोन में मैलवेयर होने को कन्फर्म करता है.