नए साल में अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने का प्लान बना रहे हैं, जिसमें 200MP कैमरा, फास्ट चार्जर और कई दमदार फीचर्स हो, तो आज हम आपको एक स्पेशल डील्स के बारे में बताने जा रहे हैं.
दरअसल, Redmi Note 12 Pro Plus 5G को सस्ते में खरीदने का मौका मिल रहा है. इस हैंडसेट में बहुत ही जबरदस्त फीचर और दमदार कैमरा सेटअप दिया है.
दरअसल, रेडमी के इस फोन में 200MP का कैमरा, 120W का फास्ट चार्जर, 3D Arc डिजाइन और कई बेहतर फीचर्स देखने को मिलते हैं. स्पेसिफिशन की फुल डिटेल्स जानने से पहले, इस पर मिलने वाली डील्स के बारे में जान लेते हैं.
Redmi Note 12 Pro Plus 5G पर कई बैंक 3000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट दे रहे हैं. इसमें कई बड़े बैंक के नाम शामिल है. यह डील्स शाओमी इंडिया की वेबसाइट पर लिस्टेड है.
रेडमी का यह फोन 27,999 रुपये में लिस्टेड है. इस कीमत में 8 GB + 256 GB इंटरनल स्टोरेज मिलेगी. 3000 रुपये के इंस्टेंट डिस्काउंट के बाद यह कीमत 24,999 रुपये तक हो सकती है.
Redmi Note 12 Pro Plus 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है. इसमें प्राइमरी कैमरा 200MP का है. कंपनी का दावा है कि यह अल्ट्रा हाई रेजोल्यूशन कैमरा है.
Redmi के इस स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 1080 चिपसेट का यूज़ किया है. इस फोन में दो वेरिएंट आते हैं, जिसमें एक 8GB Ram और दूसरा 12Gb Ram के साथ आता है.
Redmi के इस फोन में 6.67 Inch Pro AMOLED डिस्प्ले दिया है. इसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट्स मिलेगा.
रेडमी के इस फोन में 5000mAh की बैटरी और 120W का फास्ट चार्जर मिलता है. इसको लेकर कंपनी का दावा है कि यह सिर्फ 19 मिनट में 0-100 पर्सेंट की बैटरी को चार्ज कर देगा.