05 Jan 2025
टीवी अब पहले से ज्यादा स्लिम, प्रीमियम और स्मार्ट हो चुके हैं. हालांकि, स्मार्ट होने के साथ ही इनकी रिपेयर कॉस्ट भी काफी ज्यादा बढ़ गई है.
ऐसे में अगर किसी का टीवी स्क्रीन टूट जाए, तो उसकी रिपेयर कॉस्ट काफी ज्यादा होती है. लगभग नई टीवी जितने पैसे आपको रिपेयर में खर्च करने होंगे.
ऐसे में क्या हो अगर आपको अपनी टीवी के लिए एक स्क्रीन गार्ड मिल जाए. मार्केट में इस तरह का खास प्रोडक्ट आता है.
ये स्क्रीन गार्ड उन लोगों के लिए अच्छा ऑप्शन है, जिनके घर में छोटे बच्चे हैं. ये आपकी टीवी को सेफ्टी की एक्स्ट्रा लेयर प्रदान करेगा.
ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर आपको TV Screen Protector मिल जाएंगे. ये स्क्रीन प्रोटेक्टर 9H Hardness तक की प्रोटेक्शन और दूसरे बेनिफिट्स के साथ आते हैं.
इनकी कीमत 2397 रुपये से शुरू होती है, जो 32-inch वेरिएंट की कीमत है. आपको 75-inch तक का ऑप्शन मिलता है.
कंपनी का दावा है कि ये स्क्रीन गार्ड टीवी को कैंची, खिलौनों, नेल कटर और दूसरे टूल्स से बचाएगा. यानी स्क्रीन को एक्स्ट्रा प्रोटेक्शन मिल जाएगी.
ये स्क्रीन गार्ड इंस्टॉल करना बहुत ही आसान है. आपको इसे सिर्फ टीवी स्क्रीन पर ऊपर से लगाना होगा और आपका काम हो जाएगा.
अगर आपके घर में छोटे बच्चे या फिर पेट्स हैं, तो ये स्क्रीन गार्ड आपके लिए बड़े काम का साबित होगा. आप इसे ट्राई कर सकते हैं.