कल से बदल जाएगा UPI का ये नियम? जानिए क्या पड़ेगा असर

31 Dec 2024

Credit: AI Image

यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) की मदद से करोड़ो लोग पेमेंट करते हैं. अब UPI 123Pay में एक बड़ा बदलाव होने जा रहा है.

बड़े काम का है UPI 

Credit: AI Image

नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने UPI 123Pay की पेमेंट लिमिट बढ़ाने का ऐलान किया था और इसकी डेडलाइन 31 दिसंबर तय की गई थी और अगर डेडलाइन एक्सटेंड नहीं की गई, तो कल से नियम बदल जाएगा

ये है डेडलाइन 

UPI 123PAY फीचर फोन पर मिलने वाली एक सर्विस है, जो बिना इंटरनेट कनेक्शन के काम करती है.

क्या होता है UPI 123Pay ?

Credit: AI Image

UPI 123Pay की लिमिट 5,000 रुपये से बढ़ाकर 10,000 रुपये कर दी है. इसका फायदा फीचर फोन यूजर्स को मिलेगा.

नए नियम में क्या होगा बदलाव?  

Credit: AI Image

25 अक्टूबर, 2024 के NPCI सर्कुलर के मुताबिक, भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने 9 अक्टूबर 2024 को जारी प्रेस रिलीज कर बताया था.

अक्टूबर में आया था सर्कुलर

Credit: AI Image

इसके तहत RBI ने लिमिट बढ़ाने का फैसला लिया है. UPI 123Pay के लिए लेनदेन की सीमा 5,000 रुपये से 10,000 रुपये तक कर दी गई है.

कर सकेंगे इतने हजार की पेमेंट   

Credit: AI Image

RBI के इस फैसले से भारत के उन सभी लाखों फीचर फोन यूजर्स को फायदा पहुंचेगा, जिन तक अभी इंटरनेट नहीं पहुंचा है. 

किन लोगों को होगा फायदा?

Credit: AI Image

UPI 123PAY के साथ मिलने वाले पेमेंट के मैक्सिमम चार ऑप्शन मौजूद हैं. इसमें IVR नंबर्स, मिस्ड कॉल्स, OEM-embedded Apps और साउंड बेस्ड टेक्नोलॉजी है. 

UPI 123Pay के चार ऑप्शन

Credit: AI Image

यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI), यह एक बैंकिंग सिस्टम है जिसकी मदद से मोबाइल प्लेटफॉर्म पर तुरंत पैसे ट्रांसफ़र किए जा सकते हैं. UPI की मदद से, किसी भी बैंखाते में पैसे ट्रांसफ़र किए जा सकते हैं.

क्या है UPI?

Credit: AI Image