GettyImages 2160919842ITG 1741142783140

UPI को लेकर बड़ी खबर, 1 अप्रैल से मानने पड़ेंगे ये नियम

AT SVG latest 1

5 Mar 2025

Credit: Getty

upiITG 1741143372318

UPI की मदद से बहुत से लोग अपनी पेमेंट्स आदि करते हैं, अब UPI को लेकर एक नया नियम लागू होने जा रहा है. नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने 1 अप्रैल 2025 से लागू होने वाले नियम जारी कर दिए हैं.

UPI का लोकर नया अपडेट 

WhatsApp Image 2024 12 30 at 92441 AMITG 1741142716755

NPCI ने अपने ऑफिशियल पोर्टल पर लेटेस्ट सर्कुलर जारी किया है. इस सर्कुलर में सभी मेंबर्स को सलाह दी है कि वह 31 मार्च 2025 तक कंप्लाई कंप्लीट कर लें. 

31 मार्च तक की डेडलाइन 

Credit: AI Image

WhatsApp Image 2024 12 30 at 92441 AM 1ITG 1741142715325

लेटेस्ट जानकारी के तहत बैंक उन मोबाइल नंबर को नियमित रूप से रिमूव करेंगे, जो बंद हो चुके हैं या फिर सरेंडर किए जा चुके हैं. यह अपडेटेशन कम से कम सप्ताह में एक बार होगा.  

रिमूव करने होंगे ये नंबर 

Credit: AI Image

WhatsApp Image 2024 12 30 at 92440 AMITG 1741142713809

नए नियम की मदद से NPCI गलत ट्रांजैक्शन को रोकना चाहता है और UPI पेमेंट्स सिस्टम को ज्यादा सुरक्षित बनाना चाहता है. ये नए नियम अगले महीने यानी 1 अप्रैल से लागू होंगे. 

गलत ट्रांजैक्शन को रोकना 

Credit: AI Image

WhatsApp Image 2024 12 30 at 92440 AM 1ITG 1741142712189

NPCI की बीते साल जुलाई में एक मीटिंग हुई थी. इस मीटिंग के दौरान कई ग्रुप में चर्चा की गई. इस मीटिंग का उद्देश UPI नंबर बेस्ड UPI पेमेंट्स का यूजर्स एक्सपीरियंस बेहतर करना था. 

NPCI की हुई थी मीटिंग 

Credit: AI Image

WhatsApp Image 2024 12 30 at 92439 AM 3ITG 1741142709357

नए नियम के तहत बैंक और पेमेंट सर्विस प्रोवाइडर को अपनी लिस्ट को रेगुलर अपडेट करना होगा, जिसमें डिसकनेक्ट और सरेंडर हो चुके नंबर को रिमूव करना होगा. 

नए नियम में क्या कहा?

Credit: AI Image

WhatsApp Image 2024 12 30 at 92438 AMITG 1741142705057

NPCI के सर्कुलर में बताया है कि UPI ऐप्स अब नंबर अपडेट करने के लिए आपकी सहमति लेंगे. UPI सर्विस प्रोवाइडर ऐप्स में आपको Opt-In का ऑप्शन दिखाई देगा. 

यूजर्स से लेनी होगी सहमति 

Credit: AI Image

WhatsApp Image 2024 12 30 at 92415 AMITG 1741142702175

यहां आपका नंबर का तभी अपडेट होगा, जब आप खुद मंजूरी देंगे. यहां ऐप में कोी भी भ्रामक या जबरदस्ती सहमति लेने वाला मैसेज नहीं मिलेगा. 

नंबर हो जाएगा अपडेट 

Credit: AI Image

WhatsApp Image 2024 12 30 at 92415 AM 2ITG 1741142700674

UPI, भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) ने बनाया है और इसे भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) रेगुलेट करता है. यह एक सेफ सिस्टम है और धीरे-धीरे इसका विस्तार दुनिया के कई देशों में भी हो रहा है. 

RBI करता है रेगुलेट

Credit: AI Image