22 Mar 2025
अगर आप भी UPI सर्विस इस्तेमाल करते हैं, तो आपको 1 अप्रैल से एक बदलाव देखने को मिलेगा. इस बदलाव का असर कई यूजर्स के अकाउंट पर पड़ सकता है.
NCPI ने सभी बैंक्स और पेमेंट सर्विस प्रोवाइडर्स को इनएक्टिव मोबाइल नंबर्स के साथ जुड़ी हुई UPI IDs को रिमूव करने के लिए कहा गया है.
इन UPI IDs को रिमूव करने के लिए सर्विस प्रोवाइडर्स को 1 अप्रैल तक का वक्त दिया गया है. ऐसे यूजर्स UPI सर्विस का इस्तेमाल 1 अप्रैल से नहीं कर पाएंगे.
यानी अगर आपका UPI अकाउंट किसी ऐसे नंबर से बना है, जो अब एक्टिव नहीं है, तो आपकी UPI ID रिमूव हो सकती है.
ऐसा होने के बाद आप Google Pay, Paytm, PhonePe समेत दूसरी सर्विसेस का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे. इन UPI IDs को रिमूव करने की बड़ी वजह है.
NCPI की मानें तो इनएक्टिव मोबाइल नंबर वाली UPI IDs एक बड़ा सिक्योरिटी खतरा हैं. ऐसे लोग जिन्होंने ने बैंक को जानकारी दिए बिना अपना नंबर बदल दिया है.
ऐसे लोगों को सिक्योरिटी थ्रेट का सामना करना पड़ सकता है. दरअसल, आपका पुराना नंबर बैंक से जुड़ा रहेगा, तो उससे बैंक अकाउंट में सेंध लग सकती है.
अगर आपने अपना नंबर बदल दिया है और बैंक को इसकी जानकारी नहीं दी है, तो आपकी UPI ID बंद हो सकती है.
अगर आपका नंबर बंद हो गया है या किसी और को असाइन हो चुका है तो NCPI के इस आदेश का असर आप पर पड़ सकता है.