उत्तरकाशी टनल रेस्क्यू: 41 मजदूरों को बचाने में इस कैमरे का बड़ा रोल, इतने लाख है कीमत

29 Nov 2023

उत्तरकाशी टनल रेस्क्यू में 17वें दिन सफलता मिली और 41 मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. मजदूरों का हाल जानने और उनसे बातचीत में एक बड़ी भूमिका एक कैमरे ने भी निभाई है. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं. 

17वें दिन मिली सफलता 

दरअसल, उत्तरकाशी टनल रेस्क्यू की कुछ फोटो सामने आई हैं. इन फोटो में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और गाजियाबाद के सांसद जनरल वीके सिंह (रिटायर्ड) वहां दिखाई दिए. 

सामने आई हैं फोटो 

रेस्क्यु टीम की मौजूदगी में दोनों नेताओं ने टनल के अंदर फंसे मजदूरों से बात की और उनकी स्थिति को देखा.

मजदूरों से की बात

क्या आप जानते हैं कि जहां बड़ी-बड़ी मशीन तक नहीं पहुंच पाईं, वहां कैसे एक कैमरा पहुंच गया?आइए इस कैमरे के बारे में जानते हैं. 

कैसे टनल में पहुंचा कैमरा? 

दरअसल, इन फोटो में flexiprobe camra दिखाया है, जो एक पाइप इंस्पेक्शन कैमरा है. इसका इस्तेमाल रेस्क्यू और गहरी जगह की स्थिति जानने में किया जाता है. यह मुश्किल परिस्थितियों में काम कर सकता है. 

दिखा स्पेशल कैमरा 

फोटो में नजर आना वाले कैमरे का नाम Pearpoint Flexiporbe P540C Pipe inspection Camera है. यह कैमरा ऑनलाइन प्लेटफॉर्म इंडियामार्ट पर 11 लाख रुपये में लिस्टेड है. 

क्या है कीमत? 

इस Flexi कैमरा में इंटरनल Li-Ion बैटरी का यूज़ किया है. इसमें 720x576MM कैमरा दिया है. इसमें 10.1 Inch का डिस्प्ले भी है. ये जानकारी इंडियामार्ट पर लिस्टेड है. 

बैटरी सपोर्ट मौजूद 

दरअसल, रेस्क्यु टीम ने सबसे पहले सुरंग में एक पाइप डाला, ताकि अंदर फंसे मजदूरों तक ऑक्सीजन, खान-पान और अन्य सामग्री को पहुंचाया जा सके. इसके बाद कैमरे को भी पहुंचाया और वहां का जायजा लिया.

सुरंग से पहुंचा कैमरा 

दरअसल, उत्तराखंड मुख्यमंत्री ने एक ट्वीट करके जानकारी दी थी कि सुरंग में फंसे श्रमिकों से पहली बार एंडोस्कोपिक फ्लेक्सी कैमरे के माध्यम से बातचीत की. ये पोस्ट 21 नवंबर का है. 

मुख्यमंत्री का पोस्ट