12 Oct 2024
Credit: Getty
Jio और Airtel के अलावा Vi ने भी हाल ही में TRAI के फैसले के बाद सस्ता कॉलिंग प्लान लॉन्च कर चुकी है. आइए इसके बारे में जानते हैं.
Credit:Getty
Vi के सबसे सस्ते 3 महीने के रिचार्ज प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं. इसमें यूजर्स को कॉलिंग समेत बहुत से बेनेफिट्स मिलेंगे.
Credit:Getty
Vi का 84 दिन की वैलिडिटी वाला प्लान 470 रुपये का है. यह प्लान Vi के पोर्टल पर मौजूद है.
Credit: Reuters
Vi के 470 रुपये के रिचार्ज प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा मिलेगा. इसमें लोकल और STD कॉलिंग शामिल है.
Credit: Reuters
Vi के इस रिचार्ज प्लान में यूजर्स को टोटल 900SMS का एक्सेस मिलेगा. इससे कम्युनिकेशन भी की जा सकती है.
Credit: Pixabay
Vi का यह रिचार्ज प्लान सिर्फ कॉलिंग और SMS वालों के लिए है. इस प्लान में कोई डेटा नहीं मिलता है.
Credit: Pixabay
Vi का सिर्फ कॉलिंग वाला सालभर का रिचार्ज प्लान भी है, जिसकी कीमत 1849 रुपये है.
Credit: Getty
Vi के 1849 रुपये के इस रिचार्ज प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग और SMS का फायदा मिलेगा.
Credit: Getty
Vi के 1849 रुपये के इस रिचार्ज प्लान में यूजर्स को टोटल 3600 SMS एक्सेस करने को मिलेंगे.
Credit:Getty