TRAI के आदेश के बाद Vi ने लॉन्च किया सस्ता प्लान, इतनी है कीमत

24 Jan 2025

TRAI के आदेश के बाद जियो, Vi और एयरटेल सभी ने अपने सिर्फ कॉलिंग और SMS वाले प्लान्स को लॉन्च कर दिया है. Vi ने आखिरी में अपने पोर्टफोलियो में ये प्लान जोड़ा है. 

TRAI ने दिया था आदेश 

कंपनी ने 1460 रुपये का प्लान जोड़ा है, जो अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 SMS के साथ आता है. ये प्लान 270 दिनों की वैलिडिटी के लिए मिलेगा. 

270 दिनों की मिलेगी वैलिडिटी

इसमें आपको कोई अतिरिक्त सुविधा नहीं दी जाएगी. यानी आपको इस रिचार्ज प्लान में डेटा और दूसरे बेनिफिट्स नहीं मिलेंगे. 

नहीं मिलेगा डेटा

ध्यान रहे कि कंपनी का ये प्लान 270 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है. यानी आपको लगभग 9 महीने के लिए कॉलिंग और SMS सर्विस मिलेगी. 

9 महीने की वैलिडिटी मिलेगी 

Vi के पोर्टफोलियो में आपको कई रिचार्ज प्लान्स का ऑप्शन मिलता है. ये प्लान नया एडिशन है, जो सिर्फ कॉलिंग और SMS पर फोकस करता है. 

सिर्फ कॉलिंग पर है फोकस 

इस प्लान में आपको कोई डेटा नहीं मिलता है, लेकिन कंपनी के पोर्टफोलियो में कुछ प्लान्स ऐसे जरूर आते हैं, जिसमें आपको डेटा के साथ कॉलिंग बेनिफिट्स भी मिलते हैं. 

दूसरे ऑप्शन भी मिलते हैं 

इन प्लान्स में कंपनी मुख्य रूप से कॉलिंग और SMS पर फोकस करती है. डेटा आपको बहुत कम मिलता है. आप इन्हें ट्राई कर सकते हैं. 

बहुत कम डेटा मिलता है 

अब बात करते हैं Vi का नया प्लान किसके लिए है. ये प्लान उन लोगों के लिए है, जो सिर्फ कॉलिंग वाला लॉन्ग टर्म प्लान चाहते हैं. 

किसके लिए है ये प्लान? 

अगर आप एक बार में 1460 रुपये खर्च नहीं कर सकते हैं, तो सस्ते ऑप्शन्स को ट्राई कर सकते हैं, जो 99 रुपये की कीमत से शुरू होते हैं. 

99 रुपये में आता है प्लान