न Jio, न Airtel, ये कंपनी लाई खास ऑफर, मुफ्त मिलेगा 130GB डेटा

28 May 2024

Vodafone Idea (Vi) ने एक नए प्रोग्राम की शुरुआत की है. इसका नाम Vi Guarantee है. इस प्लान के तहत नए यूजर्स को 130GB डेटा एक्सेस करने को मिलेगा, जो पूरे एक साल के लिए होगा. 

Vi का खास प्रोग्राम 

नेटवर्क ऑपरेटर ने कहा कि हर महीने कस्टमर के अकाउंट में ऑटोमैटिकली 10Gb  डेटा शामिल हो जाएगा. यह ऑफर 5G और नए 4G कस्टमर को मिलेगा. इसके लिए सिर्फ एक नंबर पर कॉल करना होगा.  

हर महीने मिलेगा इतना डेटा 

हालांकि ये डेटा यूजर्स को तब मिलेगा, जब उनके मौजूदा प्लान का डेटा खत्म हो जाएगा. उसके बाद ये ऑफर का डेटा ऑटोमैटिक आ जाएगा. 

इस ऑफर की शर्त

कस्टमर को इसके लिए Unlimited Plan 239 रुपये या उससे ऊपर का रिचार्ज कराना होगा. इन प्लान में अनलिमिटेड कॉल और डेली 100SMS भी मिलते हैं.  

करना होगा ये रिचार्ज 

रिचार्ज प्लान का एक बार डेटा खत्म होने के बाद यूजर्स के अकाउंट में 10GB डेटा आ जाएगा. यह सुविधा 13 रिचार्ज सर्कल तक मिलेगी.

ऑटोमैटिक हो जाएगा शामिल 

Additional Mobile Data का फायदा उठाने के लिए कस्टमर को 121199 नंबर पर कॉल करना होगा या फिर *199*199# डायल करना होगा.

कैसे मिलेगा एक्स्ट्रा डेटा? 

यह प्लान उन लोगों के लिए यूजफुल हैं, जिनका अक्सर इंटरनेट डेटा खत्म हो जाता है. इसके बाद उन्हें एडिशनल डेटा की जरूरत होती है. 

ऐसे कस्टमर को होगा फायदा 

Vi इस एडिशन डेटा ऑफर के अलावा कई खास ऑफर भी देती है. इसमें यूजर्स को वीकेंड डेटा रोलओवर की सुविधा मिलती है.

Vi देती है कई खास ऑफर 

इसके अलावा रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक बिना किसी एक्स्ट्रा कॉस्ट के मोबाइल डेटा एक्सेस कर सकते हैं.

रात में फ्री मिलता है डेटा