फिर से महंगा हो गया रिचार्ज, अब इस कंपनी ने बढ़ा दी है कीमत

8 Jan 2025

Vodafone Idea (Vi) ने अपने रिचार्ज प्लान को महंगा कर दिया है. इसके बाद यूजर्स को अब एक रिचार्ज के लिए ज्यादा जेब ढीली करनी होगी. 

Vi ने बढ़ा दी कीमत 

भारत में तीसरी बड़ी टेलिकॉम कंपनी Vi ने डेटा वाउचर की कीमत में इजाफा किया है. इसकी वजह से यूजर्स को फायदा देखने को मिला है. 

डेटा वाउचर की कीमत 

कंपनी पहले ही बीते साल जुलाई महीने में अपने डेटा वाउचर की कीमत में इजाफा कर चुकी थी, जिसके बाद 19 रुपये के रिचार्ज की कीमत 22 रुपये की थी. 

जुलाई में भी बढ़ाई थी कीमत

Vi ने अब अपने डेटा वाउचर की कीमत में एक बार फिर से इजाफा कर दिया है. यह नई कीमत 23 रुपये है और इस कीमत में 1GB डेटा मिलता है.

अब ये कर दी है कीमत

यह 23 रुपये का प्लान आपके पहले से एक्टिव प्रीपेड रिचार्ज के ऊपर टॉपअप का काम करता है. इसे आप डेटा पैक के नाम से सर्च कर सकते हैं.

एक्टिव प्लान होना जरूरी 

Vi ने इस प्लान के अलावा अन्य किसी रिचार्ज प्लान की कीमत में इजाफा नहीं किया है. कंपनी ने सिर्फ सबसे सस्ते डेटा पैक में 1 रुपये बढ़ाया है. 

सिर्फ एक रिचार्ज हुआ महंगा 

Vi के इस रिचार्ज प्लान में यूजर्स को सिर्फ 1 GB डेटा ही एक्सेस करने को मिलेगा.

कितना मिलेगा डेटा? 

Vi के इस रिचार्ज प्लान में यूजर्स को डेटा के अलावा अन्य कोई बेनेफिट्स नहीं मिलेगा. इसमें कॉल की सुविधा नहीं मिलेगी.

नहीं मिलेगी कॉलिंग 

Vi का 23 रुपये के अलावा 26 रुपये का भी डेटा पैक अवेलेबल है. इस यूजर्स को 1.5GB डेटा एक्सेस करने को मिलता है.

26 रुपये का भी रिचार्ज