16 Aug 2024
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर वोडाफोन आइडिया यानी Vi ने अपने खास प्लान्स का ऐलान कर दिया है. कंपनी कई तरह के बेनिफिट्स दे रही है.
78वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कंपनी फ्री डेटा के साथ OTT प्लेटफॉर्म्स का एक्सेस चुनिंदा प्लान्स के साथ दे रही है. ये ऑफर 28 अगस्त तक मिलेगा.
Vodafone Idea Independence Day ऑफर के तहत कंपनी 1749 रुपये, 3499 रुपये, 3624 रुपये और 3799 रुपये के प्लान पर ऑफर दे रही है.
कंपनी 50GB तक का फ्री डेटा इन प्लान्स के साथ ऑफर कर रही है. 6 महीने के प्लान के साथ 45 दिनों के लिए फ्री डेटा मिलेगा.
वहीं एक साल की वैलिडिटी वाले प्लान्स के साथ कंपनी 90 दिनों के लिए फ्री डेटा दे रही है. यानी आपको इसी वक्त में डेटा इस्तेमाल करना होगा.
1749 रुपये में 180 दिनों के लिए डेली 1.5GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, SMS के साथ 30GB एक्स्ट्रा डेटा 45 दिनों के लिए मिलेगा.
वहीं 3499 रुपये में 365 दिनों के लिए डेली 1.5GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 50GB डेटा 90 दिनों के लिए मिलेगा. ये प्लान सिर्फ Vi ऐप पर मिलेगा.
3624 रुपये के प्लान में एडिशनल डेटा के साथ एक साल के लिए Disney+ Hotstar का मोबाइल सब्सक्रिप्शन मिलेगा.
वहीं 3699 रुपये में 50GB एक्स्ट्रा डेटा के साथ एक साल के लिए Amazon Prime Video Mobile का एक्सेस मिलेगा. ये दोनों ही प्लान्स Vi App पर मिलेंगे.