ना Jio, ना Airtel, ये कंपनी लाई नया रिचार्ज, 175 रुपये में दे रही बहुत कुछ

08 Oct 2024

Vodafone Idea (Vi) ने 175 रुपये का नया प्लान पेश किया है. इसको लेकर कंपनी ने कहा कि यह Vi Super Pack है. इसमें यूजर्स को कई बेनेफिट्स मिलेंगे. 

Vi का रिचार्ज 

Vi के इस रिचार्ज प्लान में यूजर्स को 15 OTT Apps का एक्सेस मिलता है. इसकी मदद से यूजर्स वेब सीरीज, सिनेमा और कई चीजों का फायदा उठा सकेंगे. 

15 OTT का एक्सेस

इस रिचार्ज के तहत यूजर्स को SonyLIV, ZEE5, ManoramaMAX, FanCode, Playflix कई प्लेटफॉर्म की सुविधा एक ही ऐप पर नजर आएगी. 

एक ऐप पर कईं सुविधा

Vi के इस रिचार्ज प्लान में यूजर्स को 10GB मोबाइल डेटा एक्सेस करने को मिलेगा.

कितना मिलेगा डेटा?

Vi के इस रिचार्ज प्लान का फायदा प्रीपेड यूजर्स को देखने को मिलेगा. यहां OTT की कैटेगरी में कई रिचार्ज प्लान मौजूद हैं. 

प्रीपेड यूजर्स को फायदा 

Vi के इस रिचार्ज प्लान में यूजर्स को 28 दिन की वैलिडिटी मिलती है. इस दौरान यूजर्स OTT का आनंद ले सकता है.

कितने दिन की वैलिडिटी?

Vi के इस रिचार्ज प्लान में यूजर्स को कॉलिंग और SMS आदि की सुविधा नहीं मिलेगी. 

क्या मिलेगी कॉलिंग ?

Vi का 151 रुपये का रिचार्ज प्लान है. इसमें यूजर्स को 4GB डेटा एक्सेस करने को मिलेगा. इसमें disney+ hotstar Subscription का एक्सेस मिलेगा.

कई और प्लान 

Disney+ hotstar का सब्सक्रिप्शन 3 महीने के लिए मिलेगा. वहीं 4GB डेटा का एक्सेस सिर्फ 30 दिन के लिए मिलेगा.

155 के प्लान के बेनेफिट्स