18 Jun 2024
टेलीकॉम इंडस्ट्री में बने रहने के लिए वोडाफोन आइडिया यानी VI नए-नए प्लान्स लॉन्च कर रहा है. कंपनी ने अब OTT प्लेटफॉर्म्स वाले कुछ प्लान्स लॉन्च किए हैं.
ये प्लान Airtel XStream और Jio TV Plus जैसे रिचार्ज प्लान की तरह है. Vi ने तीन नए प्लान्स 154 रुपये, 202 रुपये और 248 रुपये में लॉन्च किए हैं.
ये तीनों ही मंथली प्लान हैं. कंपनी ने कोई भी सालाना प्लान लॉन्च नहीं किया है, जिसमें मूवीज और टीवी का एक्सेस मिले.
Vi MTV Lite कंपनी का सबसे सस्ता प्लान है, जिसे यूजर्स 154 रुपये में खरीद सकते हैं. इसमें 350 से ज्यादा Live TV चैनल का एक्सेस मिलता है.
इस प्लान में यूजर्स को 2GB डेटा पूरी वैलिडिटी के लिए मिलता है. इसमें 13 OTT प्लेटफॉर्म का एक्सेस मिलता है, जिसे फोन पर देख सकेंगे.
ब्रांड का दूसरा प्लान Vi MTV Pro है, जिसकी कीमत 202 रुपये है. इसमें यूजर्स को 5GB डेटा पूरी वैलिडिटी के लिए मिलेगा.
इसमें भी 350+ लाइव TV चैनल, Disney+ Hotstar, SonyLIV समेत कई OTT प्लेटफॉर्म्स का एक्सेस मिलेगा.
तीसरा प्लान 248 रुपये का है. इसमें यूजर्स को 6GB डेटा और 350+ लाइव टीवी चैनल का एक्सेस मिलता है. इसमें भी OTT प्लेटफॉर्म्स का सब्सक्रिप्शन मिलेगा.
इस प्लान के साथ कंपनी Disney+ Hotstar, ZEE5, SonyLIV, FanCode समेत 14 से ज्यादा OTT प्लेटफॉर्म्स का एक्सेस मिलेगा.
इन प्लान्स में सर्विस वैलिडिटी नहीं मिलती है. इसे VI यूजर्स के लिए जारी किया गया है. Pro और Plus प्लान को टीवी और फोन दोनों पर ही एक्सेस कर पाएंगे.