इस कंपनी ने लॉन्च किया सुपर हीरो प्लान, रोज 12 घंटे मिलेगा फ्री इंटरनेट

06 Dec 2024

वोडाफोन आइडिया ने नया सुपर हीरो प्लान लॉन्च कर दिया है. ये एक यूनिक प्लान है, जो यूजर्स को 12 घंटे के लिए फ्री डेटा ऑफर करेगा.

12 घंटे फ्री डेटा मिलेगा 

VI के लिए ऐसी सुविधा देना नया नहीं है. कंपनी पहले ही कई प्लान्स में फ्री अनलिमिटेड डेटा ऑफर करती है. इन प्लान्स में रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक फ्री डेटा मिलता है. 

पहले भी मिलता था ऐसा ऑफर

हालांकि, Super Hero प्लान्स के साथ यूजर्स को 12 घंटे फ्री डेटा मिलेगा. यूजर्स को रात 12 बजे से दोपहर 12 बजे तक फ्री डेटा मिलेगा. 

लॉन्च किया सुपर हीरो प्लान 

कंपनी का कहना है कि बाकि के आधे दिन यूजर्स को एक्स्ट्रा डेटा बेनिफिट्स मिलेंगे, जिससे वे बिना किसी परेशानी की कनेक्टेड रह सकेंगे. 

एडिशनल बेनिफिट्स मिलेंगे 

इस प्लान में सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि कई दूसरी सुविधाएं भी मिलेंगी. इस रिचार्ज प्लान में यूजर्स को विकेंड डेटा रोलओवर की सुविधा मिलेगी. 

विकेंड डेटा रोलओवर मिलेगा 

यानी आप अपने बचे हुए डेटा को हफ्ते के अंत में इस्तेमाल कर सकेंगे. साथ ही कंपनी डेटा डिलाइट ऑफर दे रही है. 

बचा हुआ डेटा यूज कर पाएंगे 

इसमें यूजर्स एक महीने में दो बार 2GB एक्स्ट्रा डेटा को बिना किसी अतिरिक्त चार्ज के अनलॉक कर सकेंगे. ये डेटा Vi App या 121249 पर डायल करके एक्टिव किया जा सकेगा. 

डेटा डिलाइट बेनिफिट मिलेगा 

सुपर हीरो प्लान आपको अलग से नहीं खरीदना होगा. कंपनी डेली 2GB डेटा वाले प्लान्स के साथ ये सुविधा फ्री दे रही है. इन प्लान्स की शुरुआत 365 रुपये से होती है.

नहीं खरीदना होगा अलग से प्लान

अगर आप ज्यादा डेटा इस्तेमाल करते हैं, तो Vi का सुपर हीरो प्लान बेहतरीन ऑफर है. कंपनी की वेबसाइट पर सुपर हीरो प्लान्स की लिस्ट लाइव हो चुकी है.

लाइव है प्लान्स की लिस्ट