इस कंपनी ने दी यूजर्स को बड़ी राहत, मिल रहा 50GB बोनस डेटा

11 July 2024

Jio, Airtel और Vi तीनों ही टेलीकॉम कंपनियों ने हाल में ही अपने रिचार्ज प्लान्स की कीमतों में इजाफा किया है.

महंगे हुए रिचार्ज प्लान्स 

कंपनियों ने अपने रिचार्ज प्लान्स को 27 परसेंट तक महंगा किया है. कंपनियों ने प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों ही तरह के प्लान्स की कीमत बढ़ाई है. 

प्रीपेड और पोस्टपेड हुए महंगे

हालांकि, ग्राहकों को लुभाने के लिए कंपनियां अब नए-नए ऑफर्स दे रही हैं. वोडाफोन आइडिया अपने एक प्लान पर 50GB का बोनस डेटा दे रहा है. 

Vi लाई खास ऑफर 

कंपनी अपने 451 रुपये के पोस्टपेड प्लान के साथ एडिशनल डेटा ऑफर कर रहा है. इस रिचार्ज के साथ कंपनी 50GB का एडिशनल डेटा ऑफर कर रहा है. 

50GB एडिशनल डेटा मिलेगा 

बता दें कि 451 रुपये का पोस्टपेड प्लान पहले 401 रुपये का आता था. ये Vi के पोर्टफोलियो में मिलने वाले सबसे सस्ते पोस्टपेड प्लान्स में से एक है. 

कीमत हुई है रिवाइज

ये प्लान अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, 3000 SMS मंथली, 50GB का FUP डेटा, 200GB का डेटा रोलओवर और कुछ अन्य बेनिफिट्स के साथ आता है.

क्या-क्या मिलेगा? 

इस प्लान में Vi Games, SunNXT, Disney+ Hotstar, SonyLIV, Ease My Trip डिस्काउंट और Norton का एडिशनल बेनिफिट मिलता है. 

OTT का एक्सेस भी मिलेगा

बता दें कि आप सिर्फ एक OTT बेनिफिट को ही चुन सकते हैं. जैसा पहले ही बताया गया है, इस प्लान में 50GB का एडिशनल बेनिफिट मिलता है.

किसी एक को चुन सकते हैं आप

इस प्लान में यूजर्स को कुल 100GB डेटा मिलेगा. यूजर्स 200GB तक अपने बचे हुए डेटा को दूसरी साइकिल में इस्तेमाल कर सकेंगे.

डेटा रोलओवल भी मिलेगा