24 July 2024
टेलीकॉम कंपनियों ने अपने पोर्टफोलियो को अपडेट कर दिया है. इसके साथ ही कंपनियों ने नए प्लान्स को भी लॉन्च करना शुरू किया है.
इसी क्रम में Vi ने अपने पोर्टफोलियो में एक बेहद खास प्लान जोड़ा है, जैसा प्लान किसी भी दूसरे टेलीकॉम ऑपरेटर के पास नहीं है.
हम बात कर रहे हैं Vi के डेली 4GB डेटा वाले प्लान की. अब तक हमें अधिकतम डेली 3GB डेटा वाले प्लान्स ही देखने को मिलते थे.
कंपनी ने 539 रुपये का प्लान जारी किया है, जिसमें डेली डेटा के साथ Vi Hero Unlimited बेनिफिट मिल रहा है.
इस रिचार्ज प्लान में कंज्यूमर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग मिलती है. इसके अलावा 28 दिनों की वैलिडिटी के लिए डेटा और SMS भी मिलते हैं.
रिचार्ज प्लान में कंज्यूमर्स को डेली 4GB डेटा के साथ डेली 100 SMS और Vi Hero Unlimited का बंडल मिलता है.
इसमें यूजर्स को Binge All Night के तहत रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक अनलिमिटेड डेटा मिलता है. साथ ही डेटा रोलओवर की सुविधा भी मिलेगी.
कंज्यूमर्स अपने बचे हुए डेटा को दूसरे हफ्ते में यूज कर सकते हैं. इसमें 2GB एडिशनल डेटा डेटा डिलाइट ऑफर के तहत फ्री मिलता है.
ये प्लान उन लोगों के लिए अच्छा ऑप्शन हो सकता है, जो ज्यादा डेटा वाला ऑप्शन चाहते हैं. इसमें उन्हें पूरी वैलिडिटी में 114GB डेटा मिलेगा.