02 Aug 2024
वोडाफोन आइडिया टेलीकॉम सेक्टर में बने रहने के लिए लगातार कोशिश कर रहा है. कंपनी नए-नए ऑफर्स लेकर आ रही है.
अब टेलीकॉम ऑपरेटर अपने कंज्यूमर्स को 5GB फ्री डेटा दे रहा है. हालांकि, ये फ्री डेटा सभी यूजर्स को नहीं मिलेगा. ये चुनिंदा लोगों के लिए है.
कंपनी 859 रुपये, 579 रुपये और 349 रुपये के रिचार्ज प्लान्स के साथ 5GB बोनस डेटा ऑफर कर रही है. ये सभी प्लान्स डेली 1.5GB डेटा के साथ आते हैं.
वोडाफोन आइडिया का 349 रुपये का प्लान 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है. इसमें यूजर्स को डेली 1.5GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 100 SMS मिलते हैं.
इसमें कंज्यूमर्स को Vi Hero Unlimited बेनिफिट्स भी मिलते हैं. यूजर्स विकेंड डेटा रोलओवर, डेटा डिलाइट और Binge All Night का फायदा उठा सकते हैं.
वहीं 579 रुपये के प्लान की बात करें, तो इसमें 56 दिनों के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग, डेली 1.5GB डेटा और 100 SMS मिलते हैं. इसमें Vi Hero बेनिफिट्स मिलेंगे.
आखिरी प्लान 859 रुपये का है, जिसमें 84 दिनों की वैलिडिटी मिलती है. ये प्लान अनलिमिटेड कॉलिंग, डेली 1.5GB डेटा और डेली 100 SMS के साथ आता है.
तीनों ही प्लान्स में आपको Vi Hero Unlimited बेनिफिट्स मिलते हैं. इन सभी प्लान्स के साथ कंपनी 5GB बोनस डेटा दे रही है.
अगर आपने इन रिचार्ज को खरीदा तो आपको एडिशनल डेटा मिलेगा. ध्यान रहे कि आपको ये डेटा सिर्फ 3 दिनों की वैलिडिटी के लिए ही मिलेगा.