20 Dec 2024
Credit: X platform
एक वीडियो आजकल काफी वायरल हो रहा है, जिसमें एक रोबोट Elon Musk के बालों की कटिंग करता हुआ नजर आ रहा है.
Credit: X Platform
यह कोई असली वीडियो नहीं है. यह एक AI जनरेटेड वीडियो है. इसमें Elon Musk के जैसे दिखने वाले एक शख्स की रोबोट कटिंग कर रहा है.
Credit: X Platform
यह वीडियो कई प्लेटफॉर्म पर शेयर हो चुका है. हमें यह वीडियो Elon Musk के X प्लेटफॉर्म पर नजर आया.
Credit: X Platform
वीडियो में दिखाया है कि रोबोट द्वारा Elon Musk के जैसे दिखने वाली शख्स के बालों की कटिंग की जा रही है.
Credit: X Platform
वीडियो में रोबोट काफी स्पीड के साथ सर के बालों की कटिंग कर रहे हैं. वीडियो में वे दोनों एक दूसरे के साथ बातचीत भी करते हैं.
Credit: X Platform
34 सेकेंड के इस वीडियो में इंसान कटिंग कराने के दौरान काफी खुश नजर आता है.
Credit: X Platform
हम इस वीडियो की असली और नकली होने की पुष्टि नहीं करते हैं. इस वीडियो को Elon Musk ने भी शेयर नहीं किया है.
Credit: X Platform
Elon Musk दुनिया के सबसे अमीर लोगों में से एक हैं. वे अक्सर अपने आइडियो की वजह से चर्चा में रहते हैं. वे एक humanoid Robot भी तैयार कर रहे हैं.
Credit: X Platform
X यूजर्स ने इस वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा कि उनका मानना है 'Elon Musk इंसान के असली दुश्मन हैं.' इसके बाद बहुत से लोगों ने इस पोस्ट का विरोध भी किया.
Credit: X Platform