फेक पुलिस ने किया असली पुलिस को कॉल, साइबर ठगी का ये वीडियो हुआ वायरल

17 Nov 2024

साइबर ठगी की कोशिश का एक नया केस सामने आया है, जहां इस बार साइबर स्कैमर्स एक पुलिस वालों को शिकार बनाना चाहते थे.

साइबर ठगी का वीडियो वायरल 

Credit: AI Image 

दरअसल, एक वायरल वीडियो सामने आया है, जिसमें दो पुलिस वाले वीडियो कॉल पर आमने-सामने हैं. 

सामने आए 2 पुलिस वाले 

Credit: AI Image 

साइबर स्कैमर्स ने पुलिस वाला बनकर एक शख्स को कॉल किया. कॉल करने वाले ने खुद को पता ही नहीं था कि उसने एक असली पुलिस वाले को कॉल किया.

असली पुलिस वाले को कॉल 

Credit: AI Image 

ये वायरल वीडियो केरल के त्रिशुर का है. जहां साइबर सेल के पुलिस कर्मी को एक वीडियो कॉल किया. 

केरल का वीडियो 

Credit: AI Image 

कॉल करने वाला शख्स पुलिस वर्दी में था और उस साइबर क्रिमिनल्स ने अपना परिचय एक पुलिस ऑफिसर के रूप में दिया. 

खुद को बताया पुलिस ऑफिसर 

Credit: AI Image 

इसके बाद उसने असली पुलिस ऑफिसर को लूटने की कोशिश की. जब असली पुलिस वाले ने अपना कैमरा ऑन किया, तो साइबर ठग सन्न रह गया.

सन्न रह गया साइबर ठग 

Credit: AI Image 

शुरुआत में असली पुलिस वाले को वीडियो कॉल आया और उसे कैमरा ऑन करने को कहा. हालांकि ओरिजनल पुलिस वाले ने बताया कि उसका कैमरा खराब है. 

केरल का है वीडियो

Credit: AI Image 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस दौरान नकली पुलिस वाले ने असली पुलिस वाले को डिजिटल अरेस्ट करने की कोशिश की. 

डिजिटल अरेस्ट की कोशिश 

Credit: AI Image 

साइबर पुलिस ने कहा कि सुधर जाओ, साथ ही वीडियो पर कहा कि तुम्हारी लोकेशन ट्रैक हो चुकी है. हालांकि उनकी गिरफ्तारी हुई या नहीं, उसके बारे में कोई डिटेल्स नहीं है. 

पुलिस ने खुद बताया 

Credit: AI Image