जीत के बाद कोहली ही कोहली, मैच में पहना था ये फिटनेस बैंड, इतनी है कीमत 

24 Feb 2025

भारत और पाकिस्तान के बीच संडे को मुकाबला हुआ. चैंपियंस ट्रॉफी के तहत दोनों टीमों का यह दूसरा मुकाबला था. इस दौरान विराट कोहली ने विजयी शतक लगाया.

भारतीय टीम को दिलाई जीत 

बल्लेबाज विराट कोहली का शतक पूरा होने के साथ भारतीय टीम को जीत हासिल हुई. इस दौरान उनकी कलाई में एक खास बैंड नजर आया.

शतक के साथ टीम जीती  

विराट कोहली के हाथ में बंधा ये बैंड, असल में एक फिटनेस बैंड है. दरअसल, यह WHOOP स्टार्टअप का बैंड है, जो दुनियाभर के एथलीट की पहली पसंद है. 

कोहली पहनते हैं ये फिटनेस बैंड 

WHOOP Band अब भारत में उपलब्ध है. Amazon India पर Whoop 4.0 Tracker, 12 महीने के सब्सक्रिप्शन के साथ 31,800 रुपये में लिस्टेड है.

भारत में इतनी है कीमत 

आजतक के साथ WHOOP के फाउंडर और CEO Will Ahmed ने एक्सक्लूसिव बातचीत की थी. उन्होंने बताया कि इस बैंड को बनाने के लिए उन्होंने साइंटिस्ट और डॉक्टर के साथ मिलकर काम किया है.

क्यों है सबसे कारगर?

Will Ahmed ने बताया कि जो काम दूसरे फिटनेस बैंड नहीं कर पाते हैं, वो काम WHOOP 4.0 करने की काबिलियत रखता है.

दूसरों से है काफी अलग 

WHOOP 4.0 एक छोटा सा डिवाइस है, जिसमें कोई डिस्प्ले नहीं है. यह एक लाइटवेट डिवाइस है. इसमें कुछ सेंसर हैं, जो 24X7 काम करते हैं.

WHOOP 4.0 के फीचर्स

यह एक वॉटरफ्रूफ डिवाइस है, जिसे स्विंग और स्पोर्ट्स एक्टिविटी के दौरान आसानी से पहना जा सकता है. इसे नहाते हुए पहना जा सकता है और इसका चार्जर भी वॉटर फ्रूफ है.

वॉटर प्रूफ डिवाइस 

यह मोबाइल ऐप से कनेक्ट रहता है, जिसकी मदद से यूजर्स अपनी हेल्थ एक्टिविटी को ऐप पर देख सकते हैं.

मोबाइल ऐप का सपोर्ट