जीत के बाद छाए विराट कोहली, सभी मैच में पहना ये फिटनेस बैंड, इतनी है कीमत 

10 Mar 2025

Credit: Getty 

भारतीय क्रिकेट टीम ने रविवार को चैंपियंस ट्रॉफी  2025 का खिताब अपने नाम किया. इस पूरे टूर्नामेंट में बल्लेबाज विराट कोहली भी चर्चा में रहे. 

भारत ने जीती चैंपियंस ट्रॉफी

Credit: PTI 

यहां आज आपको विराट कोहली और उनके खास फिटनेस बैंड के बारे में बताने जा रहे हैं. दरअसल, विराट ने इस बैंड को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सभी मैच में पहना. 

सभी मैच में पहना ये बैंड 

अब सवाल आता है कि ये बैंड किस ब्रांड है, क्या कीमत है और इसमें क्या-क्या फीचर्स हैं. आइए एक-एक करके इसके बारे में जानते हैं. 

जानते हैं फीचर्स और कीमत

विराट कोहली की कलाई में नजर आने वाला ये बैंड असल में एक फिटनेस बैंड है. इसका नाम WHOOP स्टार्टअप का बैंड है और यह बैंड दुनियाभर के कई एथलीट पहनना पसंद करते हैं.

WHOOP है बैंड का नाम  

WHOOP 4.0 एक छोटा से डिवाइस है, जिसमें कोई डिस्प्ले नहीं है. यह एक लाइटवेट डिवाइस है. इसमें कुछ सेंसर हैं, जो 24X7 काम करते हैं.

WHOOP 4.0 के फीचर्स

यह एक वॉटरफ्रूफ डिवाइस है, जिसे स्विंग और स्पोर्ट्स एक्टिविटी के दौरान आसानी से पहना जा सकता है. इसे स्विमिंग के दौरान भी पहना जा सकता है और इसका चार्जर भी वॉटर फ्रूफ है.

वॉटर प्रूफ डिवाइस 

Amazon India पर Whoop 4.0 Tracker मौजूद है. यहां 12 महीने के सब्सक्रिप्शन के साथ कीमत 31,800 रुपये है. इसे कोई भी खरीद सकता है. 

भारत में इतनी है कीमत 

इस बैंड को बनाने के लिए साइंटिस्ट और डॉक्टर के साथ मिलकर काम किया है, ये जानकारी खुद WHOOP के फाउंडर और CEO Will Ahmed दे चुके हैं. 

क्यों सबसे खास है ये बैंड? 

Will Ahmed ने बताया कि जो काम दूसरे फिटनेस बैंड नहीं कर पाते हैं, फिटनेस को लेकर वे सभी काम WHOOP 4.0 करने की काबिलियत रखता है.

कैसे दूसरों से अलग है ये बैंड?