नया स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो Vivo X90 Pro पर मिल रहे ऑफर का फायदा उठा सकते हैं. ये फोन कई हजार रुपये के डिस्काउंट पर मिल रहा है.
कंपनी ने इस फोन की कीमत 10 हजार रुपये कम कर दी है. इतना ही नहीं ब्रांड इस पर 10 हजार रुपये का बैंक डिस्काउंट भी दे रहा है. यानी आप इसे 20 हजार रुपये कम में खरीद सकते हैं.
Vivo X90 Pro को कंपनी ने 84,999 रुपये में लॉन्च किया था. ये कीमत फोन के 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की है. अब इसका दाम घटकर 74,999 रुपये हो गया है.
इसके साथ ही कंपनी बैंक ऑफर भी दे रही है. इस पर 10 हजार रुपये का कैशबैक या 24 महीनों की No Cost EMI का ऑफर है. हालांकि ये ऑफर 25 अक्टूबर तक ही है.
वहीं 26 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक आपको 8,500 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा. इस फोन को आप Flipkart और वीवो की आधिकारिक स्टोर से ऑनलाइन खरीद सकते हैं.
Vivo X90 Pro 5G में 6.78-inch का OLED डिस्प्ले मिलता है. डिवाइस Dimensity 9200 प्रोसेसर पर काम करता है. इसमें 12GB RAM और 256GB स्टोरेज मिलता है.
स्मार्टफोन में 50MP + 12MP + 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है. वहीं फ्रंट में कंपनी ने 32MP का सेल्फी कैमरा दिया है. सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है.
Vivo X90 Pro को पावर देने के लिए 4870mAh की बैटरी दी गई है, जो 120W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है. साथ ही इसमें 50W की वायरलेस चार्जिंग भी मिलती है.
ये स्मार्टफोन उन लोगों के लिए अच्छा ऑप्शन है, जो स्टाइलिश लुक वाला एक दमदार कैमरा फोन चाहते हैं. इसमें आपको एक प्रीमियम फोन का एक्सपीरियंस मिलेगा.